पिता की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 19 सितंबर को ग्राम रुसल्ला में आयोजित होगा,पूर्व सांसद डॉक्टर के पी यादव के पिता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय रघुवीर सिंह रुसल्ला की स्मृति में सुंदरकांड पाठ,भजन-संगीत एवं विशाल भंडारे का आयोजन

आगामी 19 सितंबर को गुना शिवपुरी अशोक नगर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉक्टर कृष्णपाल सिंह यादव के पिता एवं क्षेत्र के दिग्गज लोकप्रिय जननेता व पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत गुना स्वर्गीय श्री रघुवीर सिंह रुसल्ला की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके गृह ग्राम रुसल्ला में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ-साथ सुंदरकांड पाठ,भजन-संगीत एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सामान्य चिकित्सा परीक्षण उपचार तथा दवा वितरण होगा।
जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपस्थित जनता का चिकित्सीय परीक्षण कर आवश्यक परामर्श देते हुए उपचार हेतु दवा वितरण भी किया जाएगा 
 उक्त प्रशिक्षण शिविर 19 सितंबर 2024 गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से सायं काल 5:00 बजे तक आयोजित होगा वही इसी अवसर पर श्री सुंदरकांड पाठ,भजन-संगीत एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। सांसद डॉक्टर के पी यादव द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाने की प्रार्थना की गई है एवं भजन संगीत व भंडारे में सम्मिलित होने का आह्वान भी किया गया है।