ट्रक की कमानी टूटने से घँटों लगा रहा बीना सागर सड़क पर जाम,तो वही एक ट्रक मिट्टी में दबा, दोनो तरफ लगा लम्बा जाम,घंटो फसे रहे लोग

अशोकनगर । अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील में सोमवार को दोपहर में नगर से सागर की तरफ जा रहा एक ट्रक की कमानी टूट गई जिस वजह से यह ट्रक बीच सड़क में खराब होने की वजह से जाम लगने लगा वही इस दौरान सागर की तरफ से आ रहा एक और ट्रक साइड से निकालने के चक्कर में साईड में पड़ी मिट्टी में दब गया जिससे वजह भी वही अटक गया और दोनो ट्रक से निकलना का रास्ता बंद हो गया और दोनो तरफ लम्बा जाम लग गया वही जाम में घंटो लोग फसे रहे वही इस तरह जाम लगने से लोगो का कहना है की मुंगावली से बेतवा पुल तक सड़क बहुत ही सकरी है जिस वजह से आमने सामने से निकलने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके अलावा सबसे ज्यादा समस्या बारिश के मौसम में आती है क्योंकि साइड देने के चक्कर में कई वाहन मिट्टी में फस जाते है और उन्हें परेशान होना पड़ता है ट्रक चालकों का कहना है की प्रशासन को इस सड़क का चौड़ी करण कराना चाहिए जिससे वाहन चालकों को परेशानी न हो उल्लेखनीय रहे है की इस सड़क पर 24घंटे आवागमन चालू रहता है जहा व्यापार के उद्देश्य से इस मार्ग पर बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है और यदि इस तरह वाहन फस जाते है तो ट्रक मालिको पर अतिरिक्त आर्थिक भाव बढ़ जाता है।