सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की हुई मौत
शव के समीप पड़ा मिला हेलमेट, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पुलिस  जांच में जुटी
(विकास पाण्डेय)

बिजुरी। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुरी कुरजा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह स्थानीय राहगीरों ने दो पहिया वाहन के समीप स्थानीय व्यक्ति का शव देखा जिसकी सूचना बिजुरी पुलिस को दी गई। जहां मौके पर बिजुरी पुलिस के द्वारा पहुंचकर मृतक की पहचान करने के साथ ही घटना की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान कपिलधारा कॉलोनी निवासी किशन कश्यप 35 वर्ष के रूप में की गई। जो की कॉलरी कर्मचारी था मृतक गुरुवार को अपने एक साथी के साथ घूम कर शाम 7ः00 बजे लौटा था तथा साथी को घर पर छोड़कर अपने घर जाने की बात कही। जब काफी रात हो गई तो मृतक के परिजनों ने साथी से संबंध में पूछताछ की जिसके द्वारा बताया गया कि शाम 7ः00 बजे ही वह घर जाने की बात कहते हुए चला गया था। इसके पश्चात रात्रि में ही परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका मोबाइल भी बंद पाया गया।
शव के समीप मिला हेलमेट, सर से खून बहने से मौत
कुरजा मार्ग पर सुबह  नगर वासी मॉर्निंग वॉक के लिए गए तो देखा कि बुलेट वाहन के समीप रक्तरंजित अवस्था में शव पड़ा है। जिसके सिर पर गंभीर चोट थे तथा काफी खून बह गया था।  थाना प्रभारी राकेश कुमार के द्वारा सूचना मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव का पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूर्ण करते हुए परिजनों से जानकारी ली जा रही है।