सड़क के किनारे रखे ड्रम से टकरा कर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत ये जांच का विषय है कि नेशनल हाईवे पर ड्रम किसने रखे ?

सड़क के किनारे रखे ड्रम से टकरा कर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
ये जांच का विषय है कि नेशनल हाईवे पर ड्रम किसने रखे ?
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सड़क के किनारे रखे ड्रम से टकरा जाने से 40 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार, कोतमा के नेशनल हाईवे-43 बुरहानपुर के पास सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए ड्रम रखा हुआ हैं। अनूपपुर की तरफ से अपने घर जा रहे 40 वर्षीय गया प्रसाद निवासी मंटोलिया सड़क के किनारे रखे ड्रम से अनियंत्रित होकर टकरा गए। इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
पुलिस ने या हाईवे अथॉरिटी ने ?
यदि नहीं तो गैर कानूनी तरीके से यह कार्य किसने किया ? जिन्होंने ड्रम्स हाईवे पर रखे थे, क्या उन्हे ऐसा करने का अधिकार था ? यदि नहीं तो कोतमा पुलिस ने इस गैर कानूनी ड्रम रखवाई पर पहले से स्वयं एक्शन क्यों नहीं लिया ? अब जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैर कानूनी ड्रम के कारण जानलेवा एक्सीडेंट हो गया है तो क्या उनके विरुद्ध पुलिस कोई कार्यवाही करेगी