सड़क पेंटिग विवाद पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धमेन्द्र पटवा ने की पत्रकाार वार्ता 
मनेन्द्रगढ़। जिला अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा भूतपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा के द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए निम्न प्रकार की जानकारियां साझा करते हुए कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता जो वॉल पेंटिंग राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में विगत दिनों लगे दीवारों पर हो रहा था उसमें हम लोग को पता चला कि हमारे स्थानीय विधायक का बधाई जिंदाबाद नामक पेंटिंग कराई जा रही थी। जो कुल मिलाकर गलत भी था। जिसका हम लोग द्वारा विरोध किया गया। के पश्चात वहां पर काफी कांग्रेस और भाजपा में झड़प भी हुई और मेरा मानना यह था कि वह जो भी कर रहे हैं,वह भी गलत है। उसके गलत में हम लोग विरोध किए। आज शासन को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने आकर दीवाल को पोताई कराना पड़ा। ऐसा मेरा मानना है। इसलिए ऐसा कोई भी कार्य ना करें कि हमें कहीं भी सर झुकाना पड़े। और किसी भी अधिकारियों का इसमें हाथ फंसे और किसी को तकलीफ ना हो सके ऐसा भी मेरा मानना है। और हमारी मांग को हमने एसडीएम साहब से रखा। एसडीएम साहब बोले कि पत्र दे दीजिए हमने एक कार्यकर्ता होने के नाते पत्र दिया। उस पत्र को देखते हुए एसडीएम साहब ने तत्काल उस वाल पेंटिंग को मिटाने का आदेश दिया। और आज उसी का फल स्वरुप उक्त पेंटिंग को मिटाया गया है। और मैं यह मानता हूं कि इसमें भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। मीडिया द्वारा जब यह सवाल किया गया कि एक ऐसा ही मामला रेल परिक्षेत्र अंतर्गत का भी आया था जहां आज अल्पसंख्यक मोर्चा सहित भाजपा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था इस विषय पर आपका क्या कहना है तो उन सवालों के विषय का जवाब देते हुए श्री पटवा के द्वारा बताया गया कि यह सब कांग्रेस सरकार की मनमानी है। जहां चाह रहे हैं वहीं वॉल पेंटिंग कर रहे हैं। उनको यह भी मालूम नहीं कि सरकारी दीवाल में विज्ञापन नहीं दिया जाता है। खासकर राजनीतिक वाला यह होता है जिनका कार्यक्षेत्र फ्लेक्सी ,पोस्टर लगाएंगे उसमें कोई तकलीफ नहीं मगर सरकारी दीवाल में यदि कोई लिखे उसका हम लोग जोरदार विरोध उठाएंगे और उसमें ना कोई भाजपा और न कांग्रेस अगर हम भी करते हैं तो हमारे खिलाफ भी बोले हम मानेंगे और उन लोग करेंगे तो हम लोग उनके खिलाफ बोलेंगे और कहीं भी संस्था में दिखेगा की दीवाल में वॉल पेंटिंग हो रहा है। तो उसका विरोध करेंगे मीडिया द्वारा आमाखेरवा सड़क के विषय में जब धर्मेंद्र पटवा से जानकारी साझा गया तो उनका कहना था कि-सड़क काफी दिनों से खराब थी जिसका हम लोग भी मांग किए थे जीएम साहब से व्यक्तिगत मैं जाकर मिला भी था पत्र तो आते-जाते थे पत्र को कोई विशेष महत्व नहीं दिया जाता था। इसलिए मैं पर्सनल उनसे मिला और उनसे निवेदन किया सर यह जो आमाखेरवा रोड है जहां से मुक्तिधाम भी है मरने के बाद भी लोग शव को वहां लाने लेजाने में काफी दिक्कत होती है। और उधर हमारा हॉस्पिटल सीएचएम का भी काफी बड़ा हॉस्पिटल हैं। जिसमें तबीयत खराब सहित विभिन्न समस्या इमरजेंसी में काफी आने जाने में दिक्कतें होती है। यह सब बातों से हमने अनुरोध किया जीएम साहब यह रोड को आप बनवाइए तत्काल इसमें आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। आम जनता का आक्रोश बढ़ रहा है। यह भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते आपसे निवेदन कर रहा हूं इसको आप लोग बनवाईये एसईसीएल कोल इंडिया जो है। केंद्र सरकार के अधीन में आता है नगरपालिका का कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि नगर पालिका तुरंत हाथ उठा दिया कि हमारे पास फंड नहीं है। और नगरपालिका का यह कार्य क्षेत्र भी नहीं है ।इसलिए जीएम साहब ने हमारी बातों को सुना इसलिए मैं मीडिया माध्यम से जीएम साहब को धन्यवाद देता हूं। और जाकर व्यक्तिगत उनसे मुलाकात कर धन्यवाद भी दिया हूं ।इसलिए मैं एसीसीएल प्रबंधक को पुनः बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद देता हूं। हमारे जनता को भी बधाई देता हूं कि हमारी जनता सज्जन और अच्छे हैं मनेंद्रगढ़ शहर के जो सबको लाभ आज मिल रहा है।