12 घंटे ज्यादा समय तक बन्द रहा बीना सागर मार्ग, बारिश की वजह से बेतवा के पुल से ऊपर निकला पानी, देर रात तहसीलदार पहुंचे स्थिति का जायजा लेने


अशोकनगर:- अशोकनगर बीना दोनों ज़िला को जोड़ने बाला बेतवा पुल पिछले दो दिनों से रहा बंद तो बही क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जहा लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है तो वही दूसरी ओर इस बारिश से नदी नाले उफान पर है,तो कई ग्रामों में कच्चे मकान गिर गए है वहीं फिलहाल अभी क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात नही बने है बारिश की वजह से बिल्हेरू ग्राम में एक भैस करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई वही ग्राम छितरी ताराई, सेमरखेड़ी, बिल्हेरू और झाकलोन में बारिश की वजह मकान गिर गए है जिसका सर्वे कराने की बात प्रशासन द्वारा कही गई है इसके अलावा क्षेत्र में पिछले 24घंटे में 44 मिली लीटर बारिश दर्ज की गई वही बारिश की वजह से बिना सागर मार्ग बेतवा नदी के पुल के ऊपर से पानी जाने के कारण बिना सागर मार्ग रविवार शाम से सोमावर सुबह तक बंद रहा और इस मार्ग पर आवागमन पूर्ण रूप से प्रभावित रहा वही बेतवा पुल के ऊपर से पानी निकलने की वजह से बाढ़ के हालत का जायजा लेने देर रात 12 बजे तहसीलदार दीपक यादव पुल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया गया वही जल स्तर का जायजा रात भर लेते रहे वहीं रात भर आसपास के चौकीदारों से संपर्क बनाए रहे जिसे कोई अप्रिय घटना न घटे तहसीलदार दीपक यादव ने बताया की क्षेत्र में पर्याप्त बारिश हो चुकी है वही शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार को दिनभर होती रही जिस वजह से क्षेत्र के कई ग्रामों में कच्चे मकान गिर गए तो वही बेतवा पुल का पानी ऊपर से निकलने की वजह बिना मार्ग भी  बंद रहा वही बाढ़ जैसे हालात बनते है तो एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया है तो वही लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को उपस्थित कराया साथ पुलिस जवानों के द्वारा बेरिकेड्स लगाकर नदी पर आने जाने वाले लोगो को रोका गया वही नदी के आसपास रहने बालो लोगो को चौकीदारों से ग्रामों में मुनादी कराई गई वही नदी में आई बाढ़ ने क्षेत्र में ज्यादा नुकसान नहीं करा है वही बेतवा पुल पर सोमवार सुबह पानी उतर गया था और आवागमन चालू कर दिया गया था।