ज़ीरो ढाबा के सामीप हुआ भीषण सड़क हादशा तीन लोगों की हुई मौत,,रिपोर्ट @राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

ज़ीरो ढाबा के सामीप हुआ भीषण सड़क हादशा तीन लोगों की हुई मौत
उमरिया जिला के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-43 ज़ीरो ढाबा के समीप भीषण सडक हादशे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह लगभग 7:30 बजे सहडोल की ओर से आ रहे ट्रक MP-18-GA-3025 और उमरिया की ओर से आ रहे ट्रक MP-18-GA-5791 की आमन सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई जिसमें 3 लोगो की मौत हो गई उमरिया की ओर से आ रहे ट्रक में दो महिला एम एक युवती सवार थी जिनका हादशे में मोके पर ही मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के दौरान युवती जीवीत थी और दर्द से कराह रही थी लेकिन घटना के दो घण्टे बाद ऐम्बुलेश आई तब तक तीनो की मृत्यु हो चुकी थी यदि समय रहते ऐम्बुलेश आ गई होती तो शायद युवती की जान बच सकती थी घटना के बाद सड़क पर काफी देर जाम लगा हुआ था जिसे पुलिस के आने के बाद जाम हटवाया गया वही म्रतक कहा के है इसकी जानकारी फिलहाल अभी नही लग पाई है पुलिस मृतको के बारे में शिनाख्त कर रही है वही दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल उमरिया रेफर कर दिया गया है।