*हत्यारे वाटर पार्क के पट खोलने की तैयारी अनूपपुर कलेक्टर की भूमिका पर उठ रहे सवाल*


अनूपपुर / नियम विरुद्ध तरीके से वाटर पार्क को  संचालित कर एक नाबालिक बालक  की जान लेने के बाद अनूपपुर जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम सकरा मे सर रिसोर्ट वाटर पार्क के पट खोलने की तैयारी जोरों पर चल रही है, जहाँ मृतक के परिजन न्याय पाने व शासन से मिलने वाली सहायता राशि के लिए कलेक्टर अनूपपुर के पास दर-दर भटक रहे हैं, तो  वही रिसोर्ट  एंड वाटर पार्क को अनुमति देने पर कलेक्टर अनूपपुर  हर्षल पंचोली की भूमिका पर  तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे है | गैर इरादतन हत्या के आरोपी  रईस खान के ऊपर शासन की लगभग आधा करोड़ से अधिक की राजस्व राशि बकाया है उसके बावजूद बगैर राशि जमा किए वाटर पार्क को अनुमति  दे दी गई |

*अब विधि विधान से शुरुआत*
 पूर्व में संचालित होकर एक बालक की मृत्यु के बाद बंद हुए वाटर पार्क को संचालक द्वारा फिर से विधि विधान के साथ  प्रारंभ किया जा रहा है, जिसकी जन चर्चा  पूरे जिले भर में जोर-जोर से है  की एक बालक की जान लेने वाला यह वाटर पार्क आज फिर अनूपपुर कलेक्टर की  विशेष दिलचस्पी पर फिर एक बार संचालित होने जा रहा है, जिन-जिन विभागों ने सा सर्त अनुमति दी है वह शर्त भी  अभी तक वॉटर पार्क संचालक पूर्ण नहीं कर पा रहा है वावजूद उसके  अनन फनन मे फिर से वाटर पार्क संचालित हो रहा है|


*कोतवाली मे है अपराध कायम*

अमरकंटक रोड पर ग्राम जमुड़ी में  रईस खान  पैसे कमाने की चक्कर में  अवैध वाटर पार्क सर रिसोर्ट एण्ड फन सिटी के नाम से संचालित किए हुए थे  जहां पर बगैर मानक के  वाटर पार्क संचालन के दौरान  एक नाबालिक बालक  की डूब कर मौत हो गई थी 
 इस पूरे मामले में अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने  सर रिसोर्ट एण्ड फन सिटी वाटर पार्क के मालिक मो. रईस खान पिता इसहाक मोहम्मद उम्र करीब 54 वर्ष निवासी वार्ड न. 12 चंदास टोला अनूपपुर एवं  मैनेजर अंसार मोहम्मद उर्फ मुन्ना पिता निसार मोहम्मद उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड न. 12 चंदासटोला अनूपपुर के विरूद्ध गैरइरादतन हत्या का आपराधिक प्रकरण अपराध क्रमांक 269/2024 धारा 304, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर तत्परता पूर्वक दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां न्यायालय ने उन्हें  जेल भेजा गया था जहां पर जबलपुर हाईकोर्ट से एक महीने बाद बाद उन्हें ससर्त जमानत मिली है |