थाना भालूमाड़ा में सात माह पूर्व मृतक लखन गोंड़ की संदेहास्पद मौत पर डीजीपी के आदेश पर हत्या का मामला हुआ दर्ज
हत्या के संबंध में जानकारी देने पर डीजीपी ने तीस हजार रुपए का इनाम किया घोषित। निष्पक्ष जांच के लिए SIT का गठन

भालूमाड़ा----- विगत 7 माह पूर्व थाना अंतर्गत ग्राम बगडुमरा में मृतक लाखन सिंह गौड़ पिता मानसिंह उम्र लगभग 36 वर्ष का शव उसके घर में पाया गया था। जिसकी सूचना पर भालूमाडा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा करते हुए उसका पीएम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया था वही ,भालूमाड़ा पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम करते हुए केस को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिस समय मृतक लखन सिंह गौड़ का शव घर में पाया गया था उस समय उसकी पत्नी अपने मायके में थी ।घटना के बाद परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जाहिर करते हुए भालूमाड़ा  पुलिस को बताया भी लेकिन पुलिस जांच के नाम पर और पीएम रिपोर्ट आने के नाम पर साथ ही जांच के लिए बिसरा की रिपोर्ट आने का हवाला देते हुए टालमटोल करती रही। अंततः मृतक की पत्नी गनेसियाबाई अपने छोटे बच्चों के साथ शहडोल ज़ोन डीजीपी  डीसी सागर से अपने पति की हुई मौत की निष्पक्ष जांच की फरियाद की जिस पर संवेदनशील डीजीपी महोदय ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 31 /1/ 2024 को तत्काल अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के साथ स्वत मृतक के घर ग्राम बगडुमरा में घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया आसपास के लोगों से चर्चा की घरवालों से भी बातचीत करते हुए पूरी जानकारी ली वही इस पूरे मामले में महत्वपूर्ण  मृतक का पीएम रिपोर्ट था जिसमें पीएम करने वाले डॉक्टर ने मौत की वजह दम घुटने एवं शव का 2 से 3 दिन पुराना होना शव को जलने का  जैसे गंभीर बातें पीएम रिपोर्ट में उल्लेख थी। इन बातों की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय घटनास्थल से थाना भालूमाडा पहुंचकर तत्काल FIR दर्ज करने के निर्देश दिए तब कहीं जाकर लखन सिंह गौड़ की मौत पर धारा 302 के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
 वंही इस पूरे मामले को संवेदनशील मानते हुए डीजीपी महोदय ने हत्या के संबंध में जानकारी देने पर तीस हजार रुपये का इनाम की भी घोषणा किए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए SIT गठित करने की बात भी कही गई।