हत्या के आरोपी को करन पाठर पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के आरोपी को करन पाठर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर / करन पाठर थाना अंतर्गत सराई चौकी के ग्राम पडमनिया मे हुई गत दिवस हत्या के मामले मे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती सरोज बाई गोड पति कुंवर सिंह गोड उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पडमनिया पु. चौ. सरई थाना कनपठार जिला अनूपपुर (म. प्र.) का मौके पर देहाती नालसी लेख कराया कि हम अपने पिता के तीन भाई व मैं अकेली बहन हैँ । सबसे बडा भाई उमेश सिंह दूसरे नम्बर का भाई लल्लू सिंह तीसरे नम्बर का भाई मृतक अशोक सिंह सबसे छोटा भाई था सभी का सादी विवाह हो गया था लेकिन अशोक के शादी नही हुई थी । मै दिनांक 29/12/24 दिन रविवार को ग्राम कुई से अपने भाई मृतक अशोक को कुटकी कोदो की गहाई में मदद कराने के लिये अपने घर ग्राम पडमनिया बुलाई थी जो मेरे बुलाने पर रविवार के दिन ही आया था तथा सोमवार मंगलवार को मेरे पति कुंवर सिंह के साथ गहाई में मदद किया था तथा दिनांक 01/01/25 को नया वर्ष व बुधवार को दिन पडने से साप्ताहिक बाजार में मेरे पति तथा हम सब लोग पूरे परिवार के साथ मिलकर चाट फूलकी का ठेला लगाते है । उसमे भी मेरा भाई मृतक अशोक सिंह आकर मदद करता था । जिससे मेरे गांव के नाथू सिंह पिता मेर सिंह, संजय सिंह पिता घनश्याम सिंह, कालू पिता मनी सिंह, डीलन पिता मनी सिंह, रमेश पिता उदय सिंह मेरे भाई मृतक अशोक सिंह से रंजिश रखते थे दिनांक 01/01/25 को पडमनिया बाजार में मेरे पति कुंवर सिंह मै तथा मेरे लडका बाबू सिंह चाट फूलकी का ठेला लगाकर ग्राहको को खिला रहा था कि करीबन शाम 4-5 बजे मेरे भाई मृतक अशोक मेरे दुकान में आ रहा था तो पशु अस्पताल के पास मेरे भाई के साथ ग्राम पडमनिया के नाथू सिंह तथा संजय सिंह दोनो मेरे भाई के साथ लाठी से मारपीट करने लगे इतने में कुछ देर बाद कालू सिंह डीलन सिंह रमेश सिंह निवासी पडमनिया के भी बाजार तरफ से हाथ में लाठी लेकर दौडते आये तथा तीनो लोग मिलकर भी मारपीट करने लगे तब मेरा भाई अपनी जांन बचाकर मेरे पति की दुकान की तरफ भागा तब मैं मेरे पति कुंवर सिंह लडका बाबू सिंह तथा गांव का शनि सिंह बीच बचाव करने लगे तब नाथू मेरे पति को धक्का दे दिया और मुझे डीलन सिंह ने धक्का देर गिरा दिया जिससे मेरे पति के दाहिने कंधे पर चोट लगी है । तथा खून निकल रहा है । तथा मेरे पीठ में कमर में चोट लगी है । फिर नाथू मेरे भाई का नटई पकड कर दबा दिया था और कालू ने सिर में लाठी से पीछे तरफ मारा था जिससे भाई को चोट आ गई थी तथा संजय, डीलन, रमेश पीठ में गले में मारपीट किये थे । मेरे बगल में मेरे गाव का हनुमंता चाट ठेला लगाया था वह भी घटना देखा है ।तथा बाजार में आये व्यापारी भी घटना देखे व बीच बचाव किये थे फिर मै अपने भाई मृतक अशोक को अपने घर ले गई थी मेरा भाई उसी दिन से उठ बैठ नही रहा था खाना पीना भी नही खा रहा था फिर मैने घटना की बात सरपंच पति राम चंद्र निवासी पडमनिया को घटना की बात बताई थी फिर हम लोग सोचे कि गांव टोला की बात है । इस लिये रिपोर्ट नही किये थे कल बेहोश होकर बहुंत देर देर से सांस लेकर कांख रहा था तब मैं सरपंच पति राम चंद्र को बता कर अपने पति कुंवर सिंह के साथ जिला अस्पताल शहडोल भर्ती की थी ईलाज के दौरान जिला अस्पताल शहडोल में मेरा भाई अशोक 03/01/25 को मारपीट से आई चोट के कारण मौत हो गई रिपोर्ट करती हूँ । कार्यवाही की जाये कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 103(1) 3(5) बी. एन. एस का अपराध पाये जाने पर दैहाती नालसी मौके पर ली गई । विवेचना के दौरान हत्या के आरोपीगणो - 01. नाथू सिंह पिता मेर सिंह, 02. संजय सिंह पिता घनश्याम सिंह, 03. कालू पिता मनी सिंह, 04. डीलन पिता मनी सिंह, 05. रमेश पिता उदय सिंह सभी निवासी पडमनिया चौकी सरई थाना करनपठार जिला अनूपपुर म. प्र. को दिनांक 05/01/2025 को 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया जो आरोपी गणो के द्वारा जुर्म का करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त आला जरब जप्त किया जाकर आरोपी गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के द्वारा जेल वारण्ट जारी करने पर जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया जाता है ।