नौरोजाबाद थाना अंतर्गत आमाडोंगरी में यूबक का मिला शव,हत्या की आशंका ,, रिपोर्ट@राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

नौरोजाबाद थाना अंतर्गत आमाडोंगरी में यूबक का मिला शव,हत्या की आशंका
नोरोजबाद थाना अंतर्गत ग्राम आमाडोंगरी में शासकीय स्कूल के करींब यूबक का शव मिला है जिसकी सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा नौरोजाबाद पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुच कर शव की शिनाख्त करवाई जिसमे पता चला की मृत यूबक विंध्या कालोनी निवासी शल्लू पिता सूर्यभान मिश्रा उम्र करींब 30 वर्ष के रूप में पहचान हुई है ।शव को देखकर यह प्रथम दृष्टया हत्या की ही आशंका प्रतीत होती है क्योकी यूबक के चेहरे में काफी मारपीट के निशान है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुच कर शव का पी एम इत्यादि की कार्यवाही कर रही आगे पुलिस जांच में पता चल सकेगा की आखिर यूबक की हत्या हुई है य किसी प्रकार की दुर्घटना का शिकार हुआ है यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा वही घटने की जानकारी लगते ही एस डी ओ पी एस सी बोहित घटना स्थल पहुच कर मामले के जांच में जुट गए है। वही हम आपको बता दे नौरोजाबाद थाना अंतर्गत अभी हाल में हुई सन्दिग्ध मौतों का ये चौथा मामला है, विंध्या के करींब महिला कालरी कर्मी,फिर महिला पुरुष का कंचन खदान के समीप खेत मे शवो का मिलना और आज यह शव का मिलना इस तरह से इंसानी शवो के मिलने से क्षेत्र के लोगो मे दहशत का माहौल व्यापत है