हमें लक्ष्य बनाकर पूरी मेहनत, लगन से बढना है आगे: राकेश
जैतहरी के बगहाकछरा में अनुभूति के माध्यम से बच्चों ले जाना वनविभाग की विविधता- रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / वन परिक्षेत्र जैतहरी के बगहाकछरा में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय मॉडल स्कूल जैतहरी के 130 छात्र-छात्राओं ने वन भ्रमण एवं अन्य गतिविधियों में शामिल होकर वनविभाग में संचालित विभिन्न तरह के कार्यों का अनुभव प्राप्त किया इस दौरान बच्चों ने मैं भी बाघ की थीम पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट में फोटोग्राफी कराकर आनंद देते हुए साल के बड़े-बड़े वर्षों में चिपक कर भविष्य में पेड़ पौधों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु ना काटे जाने की शपथ लेकर ध्यान के माध्यम से प्रकृति की संरचना का आभाष किया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एवं जिला वनोपज संघ अनूपपुर अध्यक्ष राकेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें कड़ी मेहनत व लगन के साथ लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने दूध के पकने पर बनते मलाई एवं मलाई से निकले घी की तरह जो लंबे समय तक रखा जा सकता है की तरह बनने की बातें बच्चों से की इस दौरान एसडीओ वन प्रदीप कुमार खत्री ने कहा कि हाथी जिसका बच्चा अन्य जीवों की तरह अपनी मां के पेट में सर्वाधिक समय तक रहता है सबसे अधिक बुद्धिमान होता है उन्होंने वनों में पाए जाने वाले वन्यप्राणियों की जानकारी दी,वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा ने वन में पानी के निर्माण एवं उसके संरक्षण को वनों में विभिन्न तरह के वृक्ष कैसे संग्रहित रखते हैं से अवगत कराया कार्यक्रम के प्रेरक एवं जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिघर अग्रवाल ने बच्चों को विभिन्न तरह के जहरीले एवं सामान्य सांपों की जानकारी देते हुए सर्प हमारे मित्र हैं दुश्मन नहीं के तहत उनकी पहचान,बचाव के तरीके बताएं,प्रेरक एवं वनरक्षक कुंदन शर्मा जो पूरे वन मंडल में एक नए तरह का प्रयोग कर बच्चों को जंगल के बीच वनविभाग के द्वारा किए जाते कार्यों का वन क्षेत्र में प्रारूप बनाकर बच्चों को समझाया परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर एवं रामसुरेश शर्मा ने बच्चों को वनों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार की पेड़-पौधों,औषधि पेड़ों के औषधि गुणो के बारे में बारीकी से जानकारी दी इस दौरान तिपाननदी के तट पर बच्चों को ध्यान कराया गया प्रेरक एवं वनरक्षक फारुख मंसूरी ने जंगल के राजा बाघ एवं अन्य जंगली जानवरों की दिनचर्या एवं खाद्य श्रृंखला से बच्चों को अभिभूत कराया,बच्चों ने वन भ्रमण दौरान विभिन्न प्रकार की पेड़,पौधों जिसमे नामो की पट्टिया लगाई गई थी को पहचाना तथा पेड़,पौधों के संबंध में प्रेरकों से जानकारी ली कार्यक्रम दौरान मॉडल विद्यालय जैतहरी के प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे ने बच्चों से वनविभाग द्वारा संचालित अनुभूति कार्यक्रम जिसमें सम्मिलित हो कर प्रकृति के संरक्षण को नजदीक से जानने का आह्वान किया बच्चों ने वनों में पाए जाने वाले वन्प्राणियों को चित्र,नाटक,प्रदर्शन,पहचान के माध्यम से जानते हुए विभिन्न तरह के प्रश्नोत्तरी के साथ गीत,नृत्य,नाटक प्रस्तुत किया जिसमें सम्मिलित बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया इस दौरान सभी ने वन,वन्यप्राणियों,प्रकृति के संरक्षण के साथ प्लास्टिक का उपयोग न करने का शपथ लिया कार्यक्रम में सोहन सिंह जनपद सदस्य,परि,सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार के साथ वन परिक्षेत्र के अधिकारी/कर्मचारी वनरक्षक सुरक्षाश्रमिक एवं मॉडल विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र-छात्राये पूरे दिन सम्मिलित रहे हैं।