हरिजन वृद्धा को आज तक नहीं मिला न्याय थाने के दर्जनों चक्कर मार चुकी वृद्धा

हरिजन वृद्धा को आज तक नहीं मिला न्याय थाने के दर्जनों चक्कर मार चुकी वृद्धा
बिजुरी। अनूपपुर जिले के बिजुरी थाने अंतर्गत हरिजन वृद्धा विधवा का नाती ने ही कियोस्क संचालक के साथ सांठगांठ कर 15 लाख लेकर रफूचक्कर हो गया। वृद्ध महिला लगातार बिजुरी थाने में शिकायत करती रहीं लेकिन कोई भी बिजुरी थाने में सुनने को तयार नहीं महिला ने थाने के दर्जनों चक्कर लगा चुकी है। लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई। महिला ने अपने शिकायत में बताया कि मेरी तीन बेटी और दो बेटे है। बेटियों की शादी कर ससुराल भेज दी हू। दो बेटे किसी भी लायक नहीं है इसलिए उन पर भरोसा नहीं की। मेरे पति स्व. राजू, एस.ई.सी.एल. हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कुरजा कॉलरी में सफाई कर्मचारी के पद पर काम करते थे जिनकी सेवाकाल के दौरान दिनांक 24/08/2022 को मृत्यु हो गई है तथा मृत्यु के उपरांत मुझे को विधवा पत्नी के रूप में मृतक का कालरी में जमा समस्त राशि का भुगतान प्राप्त हुआ है। मेरा पति मृतक राजू के मृत्यु उपरांत रकम बंटवारा को लेकर आपसी पारिवारिक विवाद चल रहा था उसी बीच अमित मोंगरे नामक युवक जो मेरा रिश्ते में नाती लगता है जो राजेन्द्र ग्राम, अमरकंटक रोड में रहता है। मेरे घर आया और बोला दादी मै तुम्हारा काम करवा दूंगा। मैंने अपने नतनीन कुमारी परि, नाती आयुष एवं अभिषेक के नाम से 5-5 लाख रुपये जमा करना चाह रही थी। इसी का फायदा अमित मोंगरे उठाया और मुझको भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिजुरी एवं भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र (चढस्य) ले जाकर किस्त-बाई-किस्त पैसा निकलवाता था। मुझे भारतीय स्टेट बैंक, बिजुरी ले जाकर अमित ने विड्राल फार्म में मुझसे अंगूठा लगवा लेता और अपने मनमाने ढंग से रकम भरकर पैसा निकाल लेता था और मुझको घर का खर्चा 10 हजार रूपये देता था। इस प्रकार अमित ने बड़े ही चतुराई से वृद्ध अनपढ़ विचवा प्रार्थीनी के बचत खाता क्रमांक 40212095597 से तकरीबन 15 लाख रूपये की ठगी कर भाग गया है तथा रकम वापस माग जाने पर गाली गलौज एवं धमकी देता है नहीं दूंगा। जो करना है, जहां शिकायत करना है कर लो।
इनका कहना है
हमारे पास शिकायत आई है। हम इसकी जांच कर कार्यवाही करेंगे।
जितेन्द्र सिंह पवार पुलिस अधीक्षक अनूपपुर