माहेश्वरी महिला मंडल का हरियाली तीज उत्सव अनूपपुर में संपन्न महिलाओं ने कार्यक्रम में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
अनूपपुर।
माहेश्वरी महिला मंडल शहडोल संभाग का हरियाली तीज महोत्सव हरि कृपा अमृत कुंज अनूपपुर में संपन्न हुआ। जिसमें शहडोल संभाग अंतर्गत शहडोल, अनूपपुर, अमलाई, जैतहरी, बुढार, धनपुरी की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। हरि कृपा अमृत कुंज पहुंचने पर सभी महिलाओं को बियानी परिवार की महिलाओं ने रोली का टीका लगाकर स्वागत, वंदन, अभिनंदन किया। हरियाली तीज महोत्सव में अनूपपुर, अमलाई की नई कार्यकारिणी का परिचय कराया गया एवं गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात कई तरह के मनोरंजन गेम व तंबोला रखा गया जिसमें कई लोगों ने पुरस्कार जीते। मुख्य आकर्षण सावन सुंदरी प्रतियोगिता रही। इसमें कई महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें शशि इनानी अमलाई ने सावन सुंदरी का खिताब जीता और वह सावन सुंदरी बनी। एक गीत प्रतियोगिता रखी गई थी उसमें जो महिला प्रथम रही उन्हें तीज क्वीन का खिताब दिया गया। जिसमें वंदना माहेश्वरी शहडोल को तीज क्वीन का खिताब दिया गया। साथ ही दो छोटे बच्चों को राधा कृष्णा बनाकर सावन झूले का शुभारंभ किया गया सब ने झूले का खूब आनंद लिया। महिलाओं ने झूले को आकर्षक रूप से सजाया। एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की। कान्हा जी की झांकी इस प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण रही।अनूपपुर बियानी परिवार की महिलाओं किरण बियानी, सरोज बियानी, संध्या बियानी, मंजू बियानी, जयश्री बियानी एवं राधिका बियानी द्वारा पूरा प्रोग्राम व्यवस्थित रूप से संचालित किया गया। बियानी परिवार के बच्चों श्रद्धा बियानी, श्रुति बियानी, यश बियानी, राघव बियानी व आदिति बियानी का भी इस प्रोग्राम को सफल बनाने में सहयोग रहा। प्रोग्राम की साज सज्जा बियानी परिवार ने स्वयं की। इस अवसर पर जिला शहडोल के अंतर्गत एक नई इकाई का गठन किया गया। जिसमें अनूपपुर, अमलाई, बुढार, धनपुरी, जैतहरी को मिलाकर इकाई गठित की गई। नई कमेटी में अध्यक्ष-शशि इनानी अमलाई, उपाध्यक्ष-जया जाजू, सचिव- मधु जाजू अमलाई, सह सचिव राधिका बियानी अनूपपुर, सांस्कृतिक सचिव प्रिंसी मूंदड़ा अमलाई, सह सांस्कृतिक सचिव जयश्री डागा धनपुरी, कोषाध्यक्ष प्रीति झंवर अमलाई प्रमुख है। हरियाली तीज उत्सव के सांस्कृतिक प्रोग्राम में महिलाओं ने नृत्य, ड्रामा प्रस्तुत किया जो बहुत ही सराहनीय रहा। कार्यक्रम में बियानी परिवार ने ब्रह्मकुमारी कमल का फूल सभी महिलाओं को भेंट किया।