हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला मुख्यालय में 11 को मैराथन दौड़, 12 को तिरंगा पदयात्रा, 13 को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 

अनूपपुर / हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देश अनुसार जिला मुख्यालय अनूपपुर में विविध कार्यक्रम आयोजन के तहत 11 अगस्त को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय से कोतवाली अनूपपुर तक तिरंगा मैराथन दौड़, 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक तहसील परिसर से अमरकंटक तिराहा होकर वापस तहसील परिसर तक पैदल तिरंगा यात्रा एवं 13 अगस्त को प्रातः 11 बजे से सामतपुर तालाब में देशभक्ति एवं तिरंगा थीम पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव ने नागरिकों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, स्वयंसेवकों, स्वसहायता समूहों, पत्रकारों तथा जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों से आयोजन को सफल बनाने जनभागीदारी की अपील की है। उन्होंने सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को कर्मचारियों सहित सहभागिता के निर्देश दिए हैं।