हर घर तिरंगा अभियान की जिपं. सीईओ ने की समीक्षा

अनूपपुर / हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समीक्षा की। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों द्वारा आयोजित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने हर घर तिरंगा फहराने के संबंध में लक्ष्य अनुसार तिरंगा ध्वज क्रय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले के नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान में सभी विभागों को समान रूप से कार्य के संबंध में निर्देश दिए।   

अनूपपुर में 16 अगस्त को मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम प्रस्तावित
 
जिला मुख्यालय अनूपपुर में 16 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का लाडली बहना के आभार सह उपहार कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने निर्देश दिए हैं।