पाली नगर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा 
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सम्पूर्णं भारत वर्ष में घर घर तिरंगा फहराने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी इसी अभियान के तहत उमरिया के पाली नगर में एस डी एम टी आर नाग नगर निरीक्षक एम एल मरावी सी ई ओ कुँवर कन्हाई नगर पालिका पाली  जनप्रतिनिधि एवम सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे सिक्षक एवम जन अभियान परिषद के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन  किया गया यह यात्रा देश भक्ति के गांनो एवम भारत माता की जय घोष के साथ सरस्वती शिशु मंदिर पाली से बस स्टैंड होकर सम्पूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर में यात्रा का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में एसडीएम पाली टी आर नाग, जनपद पंचायत पाली कुंवर कन्हाई,बी ई ओ पाली राणा प्रताप सिंह , थाना प्रभारी पाली एम एल मरावी, जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक पुष्पा टेकाम, शशि साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल अग्रवाल, बहादुर कालिका सिंह, बृजेश तिवारी, कामता विश्वकर्मा ,भरत प्रजापति, केसरी नाथ अग्रवाल ,प्रेम गुप्ता ,नगर पालिका परिषद पाली से धीरज विश्कर्मा विपिन विश्वकर्मा वीरेंद्र मिश्रा अंशु सिंह आकांक्षा द्विवेदी एवं सरस्वती स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक मौजूद रहे।