हर घर नाद की मुहिम से अब जानवरों,पशु पक्षियों को 
नहीं रहना पड़ेगा प्यासा शिव मारुति युवा सेना संगठन की पहल

अनूपपुर । परोपकार जैसे पवित्र कार्य करने वालों की अनूपपुर शहर में कमी नहीं है।इसी में शिव मारुति युवा संगठन की एक नई पहल सामने आई है।जिसके चलते अब जानवरों,पशु-पक्षियों को प्यासा नहीं रहना पड़ेगा।परोपकार का अर्थ ही भलाई करना है जिसे कर दिखाया है शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर अनूपपुर ने।
                 परोपकार के समान कोई धर्म नहीं है।परोपकार ऐसा कार्य है,जिससे शत्रु भी मित्र बन जाता है।यदि शत्रु पर विपत्ति के समय उपकार किया जाए तो वह भी सच्चा मित्र बन सकता है।
           मनुष्यों को पानी पिलाने के लिए तमाम सामाजिक संगठन एवं निकाय आगे आते हैं।लेकिन जानवरों,पशु- पक्षियों के लिए कोई कोई ही आगे आ पाता है।
                हर घर नाद मुहिम अब इस तरह से रंग ला रही है जिसकी उम्मीद किसी ने सपने में भी नहीं कि थी।
           सर्वप्रथम शिव मारुति युवा संगठन ने एक छोटी सी पहल इस भीषण गर्मी में शुरू की है।जिससे कोई भी मूक जीव प्यासा न रहे।युवाओं का कहना हैं कि,हर घर नाद एक पहल है जिससे जानवरों,पशु-पक्षियों को पानी की व्यवस्था हो सके।इसके लिए सबसे पहले शुरुआत में शिव मारुति युवा संगठन ने लोगों से अपील की वो अपने घर में नाद रखें, जिसके बाद इसे कुछ घरों में रखवाया।इस शर्त के साथ कि वो लोग नाद में पानी हर दिन समय से भरेंगे और फिर उसके बाद धीरे-धीरे लोगों ने इस शुरुआत और नेक काम को देखा तो अन्य लोग भी अपने घर के बाहर नाद रखने के लिये अग्रसर हुए। शिव मारुति युवा संगठन ने कहा कि ये मुहिम आगे बढ़ती रहेगी और हम युवाओं की मेहनत एक दिन हर घर नाद की मुहिम सफल होती नजर आएगी। 

*हर घर नाद; नहीं* 
*रहेगा अब कोई प्यासा*

युवाओं की दृढ़ इच्छा शक्ति,अच्छी सोच ने कुछ दिन पहले एक छोटी सी पहल थी जो आज रंग ला रही है।इस मुहिम से प्रभावित होकर आज खुद ही लोग अपने घर के बाहर नाद रखवा रहे हैं और खुद ही समय से पानी भर रहे हैं। युवाओं ने लोगों से अपील की है कि संगठन के संपर्क सूत्र-9754554615,9131003341, 7747035734 में संपर्क कर  हर घर नाद के इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।