दो हांथीयों का दल पहुंचा दुधमनिया,वन विभाग,पुलिस विभाग मुस्तैद

दो हाथियों का समूह 10 जनवरी की रात गोबरी की जंगल से निकलकर कुदुरझोरी नाला पार करते हुए ग्राम पंचायत पगना के बांका गांव से होते हुए देर रात कांसा-दुधमनिया मुख्य मार्ग को मर्डर आमा नामक स्थल से पार करते हुए ग्राम पंचायत दुधमनिया के वार्ड क्रमांक 10 निवासी माखन पटेल के खेत मे लगे धान की फसल एवं केला के पेड़ों को अपना आहार बना रहे हैं हाथी गश्ती दल के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी रखते हुए आम नागरिकों को सुरक्षित एवं सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
हाथी विचरण क्षेत्र ग्राम दुधमनिया से शशिधर अग्रवाल एवं विजय उरर्मलिया अनूपपुर