किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में झिरिया टोला हाईवे को जोड़ता मार्ग

किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में झिरिया टोला हाईवे को जोड़ता मार्ग
राजनगर- पेंड्रा रोड से झिरिया टोला तिराहा में हाईवे को जोडा सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है बड़े-बड़े गड्ढे किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है आम जनता इस जोडती रोड की वजह से काफी परेशान है जबकि यह रोड तिराहे से नेशनल हाईवे को जोड़ती है बड़े-बड़े लोड गाड़ियों का निकलना भी इसी सड़क से है कई बार छोटी-छोटी गाड़ियों जैसे बाइक आदि दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं प्रशासन एवं शासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है ऐसा लग रहा है जबकि मूलभूत विकास के अंदर अच्छे सड़कों का होना महत्वपूर्ण है शासन एवं प्रशासन इस पर संज्ञान लेकर के इस सड़क को त्वरित सुधरवा कर आम जनता के लिए बेहतर आवा गमन सुनिश्चित करें स्थानीय पत्रकार राकेश उपाध्याय के द्वारा आम लोगों से एवं वहीं के स्थानीय व्यवसायी दीपांकर गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां आए दिन कोई ना कोई इस टूटी सड़क की वजह से दुर्घटना होती रहती है इस पर किसी भी तरह से शासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वहां के स्थानीय लोगों का मांग है कि इस सड़क को जल्द से जल्द सुधरवाया जाए