अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में , सोहागपुर क्षेत्र ने विश्रामपुर को हराकर सेमी फाइनल में किया प्रवेश
मैन ऑफ द मैच रहे- वामन राव बरगट                                                                   
अनूपपुर। हाल ही में चल रहे अंतर क्षेत्रीय हाकी प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच 21 नवंबर दिन मंगलवार को  सुभाष स्टेडियम धनपुरी कॉलरी में खेला गया, जिसमें पहला क्वार्टर फाइनल मैच एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र और विश्रामपुर के मध्य हुआ, वहीं सोहागपुर क्षेत्र ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विश्रामपुर को 8-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया और जिसमें कहते हैं की टीम का अहम योगदान रहता है तो उनमें से एक खिलाड़ी नहीं पूरी टीम बधाई के पात्र है, क्वार्टर  फाइनल मैच में अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए सोहागपुर क्षेत्र के कप्तान वामन राव बरगट को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया और उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावनाओं से खेलना चाहिए जिससे जो अच्छा खेलता है जीत उसी की  होती है इसलिए हर खिलाड़ियों को अपने खेल भावना का परिचय देना चाहिए,प्रतियोगिता में सोहागपुर क्षेत्र के टीम मैनेजर अमरजीत सिंह, टीम कोच सतीश तिवारी, खिलाड़ियों में कप्तान वामन राव बरगट, शंकर राव बरगट, तरुण कुमार रावत, गोलकीपर कैलाश कोल, संजय कुमार बर्मन, सुरेश शर्मा, संतोष कुमार, सुभाष सोनी, चंदन द्विवेदी, निशांत सिंह, शिवम पांडे, प्रकाश चैधरी, रवि, अजय यादव, सौरभ सोनी, द्वारिका प्रसाद, प्रदीप कुमार सहित एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।