दूसरे दिन बांका की जंगल में हाथियों ने डाला डेरा देर रात कई घरों को बनाया, निशाना ग्रामीण दहशत में

दूसरे दिन बांका की जंगल में हाथियों ने डाला डेरा देर रात कई घरों को बनाया, निशाना ग्रामीण दहशत में
अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत ग्राम बांका के समीप कक्ष क्रमांक आरएफ 357 एवं 358 के मध्य गुरुवार के दिन पांच हाथियों के समूह ने दूसरे दिन डेरा डाला हुआ है इसके एक दिन पूर्व बुधवार की सुबह यह समूह पड़ोस के गोबरी बीट से आए रहे हैं जो बुधवार की देर शाम बांका ग्राम से केकरपानी, दुधमनिया गांव के खेतों, ग्रामीणों के चार घरों व बाड़ियों मे तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखें अनाज एवं फलों को अपना आहार बनाया इस बीच हाथियों के आने की दहशत में ग्रामीण जन अपने परिवार को वन विभाग की हिदायत के आधार पर पक्के मकानों की छतों में रहकर अपनी सुरक्षा की वहीं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन मशाल, चद्दर, टीना, हो-हल्ला कर हाथियों को गांव में घुसने से रोकने की कोशिश की जिसमें ग्रामीण जन सफल रहे हैं वन विभाग के वन परीक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह,उपवन क्षेत्रपाल अशोक कुमार निगम, परिक्षेत्र सहायक संतोष श्रीवास्तव, रिचर्ड रेगी राव, वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, पर्यावरण विद संजय पयासी, कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अमर वर्मा वन एवं पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर उपस्थित रहकर आम जनों को हाथियों के समूह से दूर रहने सतर्कता बरतने के साथ निगरानी में लगे रहे हैं जिससे किसी भी तरह की घटना घटित नहीं हो सकी गुरुवार की शाम हाथियों का समूह किस ओर रुख करेगा जिसके लिए पूर्व से वन विभाग के द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सुरक्षा श्रमिकों की ड्यूटी लगाई गई है बुधवार एवं गुरुवार की देर रात हाथियों ने ग्राम केकरपानी के चतुर सिंह के घर को चारों तरफ से घेर कर घर के पीछे की दीवाल का हिस्सा गिरा कर आंगन में लगे केला, कटहल के फलों को आहार बनाते हुए शांतिधाम के पास रामू सिंह, छोटेलाल सिंह, सरवन सिंह, चंद्रवती सिंह के घरों में तोड़फोड़ कर अनाज खाया इस दौरान हाथियों का समूह ग्राम पंचायत दुधमनिया के पंचायत भवन के मुख्य गेट को पाकर हाईस्कूल के बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए सुबह होने पर वापस बांका के जंगल में आकर विश्राम कर रहे हैं।