15 दिनों से एक हाथी जिले में निरंतर कर रहा विचरण ग्रामीणों के घर,खेतों को बना रहा निशाना, हाथी की निरंतर उपस्थित से ग्रामीण परेशान- रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

15 दिनों से एक हाथी जिले में निरंतर कर रहा विचरण ग्रामीणों के घर,खेतों को बना रहा निशाना, हाथी की निरंतर उपस्थित से ग्रामीण परेशान- रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र के बांका एवं गोवरी के जंगलों में दिन में आराम करने बाद 15 दिनों से निरन्तर ठहरे दो दांत वाला एक हाथी देर शाम-रात होने पर प्रत्येक दिन अलग-अलग दिशाओं में निकल कर ग्रामीणों के खेत,खलिहान एवं घरों में रखे व लगे अनाजों,सब्जियों को निरंतर अपना आहार बना रहा है गुरुवार की रात वन परिक्षेत्र जैतहरी के अंतर्गत ठेगरहा के जंगल से निकल कर ग्राम पंचायत पगना के बांका,पगना,कांसा के टिकरीटोला,नगदहा,तिपाननदी पार कर बेला,सेन्दुरी आदि गांव में विचरण करने बाद शुक्रवार को सुबह होने पर वापस गोबरी बीट के ठेगरहा के जंगल कक्ष क्र,आर,एफ,302 में बनाए अस्थाई निवास में विश्राम करने बाद शुक्रवार की रात फिर से ठेंगरहा गांव के किनारे से बांका पहुंचकर एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचा कर एक किसान के खेत में लगे आलू को खाने बाद बांका के जंगल से होता हुआ केकरपानी गांव के दुआहीटोला निवासी गुलाब सिंह एवं रामफल सिंह के घर को तोड़कर एवं खेतों में लगी व रख्खे अनाजों को अपना आहार रात भर बनाते हुए शनिवार की सुबह फिर से अपने अस्थाई आवास को ठेगरहा के,के,आर,एफ,302 के जंगल में स्थित झुरही तालाब के पास जाकर पूरे दिन विश्राम कर रहा है जो शनिवार की साम-रात किस ओर अपना रास्ता चुनेगा यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा यह हाथी शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत सेन्दुरी के निवासी फूलबाई पति स्व,कामता प्रसाद राठौर पर जो तिपाननदी के किनारे अपने खेत में घर बनाकर रह रही है कि यहां अचानक तीन बजे पहुंचकर हमला कर घायल कर दिया रहा जिसका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है,निरंतर 15 दिनों से इस हाथी के देर रात से ग्रामीण अंचलों में निरंतर विचरण एवं देर रात तक ग्रामीण अंचलों में विचरण करने,ग्रामीणों के घर, खेत, खलिहान मे नुकसान पहुंचाने के कारण ग्रामीण जन परिवार सहित रात भर जागकर बिताने,अपने काम धंधा को छोड़कर भयभीत में रहते हैं वहीं वन विभाग का मैदानी अमला ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के माध्यम से हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथी से सचेत रहने तथा गांव एवं जंगल के बाहर खेतों एवं अन्य स्थान पर अलग-अलग तरह से घर बनाकर रह रहे ऐसे ग्रामीणों को बीच बस्ती में फोन या स्वयं पहुंचकर तथा मुनादी के माध्यम से प्रयास में लगे हुए हैं। ग्रामीण जनों ने विगत दिनों कोतमा क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल के प्रथम वार अनूपपुर आगमन दौरान उन्हे हाथी के आतंक की जानकारी देते हुए अकेले हाथी को किसी भी माध्यम से जिले के बाहर कराये जाने तथा विगत एक वर्ष के मध्य निरंतर हाथियों के विचरण पर नुकसान पहुंचाये जाने पर प्रशासन द्वारा दिए गए कम मुआवजा राशि एवं कई ग्रामीणों को वर्तमान समय तक मुआवजा की राशि नहीं मिल पाने पर तत्काल दिलाए जाने की मांग की है।