होली पर जनता को सरकार  ने  दिया बड़ा झटका - प्रीति रमेश सिंह

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

अनूपपुर / रसोई गैस की कीमत सरकार ने एक बार फिर बढ़ा दिया है। रेट बढऩे से लोगों की जेब पर तो असर पड़ा ही है, गृहणियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने  इस  पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा  की
होली के मौके पर सरकार ने जनता को एक बड़ा झटका मिला है। इस खबर के बाद होली का रंग फीका पड़ गया है। सरकार ने घरेलु गैस और कमर्शियल गैस दोनों के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है, जिसके चलते जनता काफी परेशान है और हो भी क्यों न होली का त्यौहार सर पर है ऐसे में लोगों को तरह-तरह के व्यंजन बनाने के लिए रोजमर्रा के जरूरतों के लिए गैस की जरूरत होती है घरेलु  गैस की कीमतें बढ़ाना सीधा मंहगाई की मार का असर होता है। रसोई गैस गरीब, आम और खास लोगों की जरूरत है रसोई गैस की कीमतें लगातार बढऩे से आम  जन  का घर का बजट गड़बड़ाता जा रहा है। घर का भोजन बनाने के वक्त महिलाओ को अब यह टेंशन रहती है कि कम से कम क्या बनाया जाय, जिससे गैस की खपत कम हो। इस बेरोजगारी व महंगाई के काल में रसोई गैस को महंगा करना आमजन का बजट बिगड़ना है |