होली मिलन समारोह: शासकीय महाविद्यालय करंजिया मे धूमधाम से मनाया गया

होली मिलन समारोह: शासकीय महाविद्यालय करंजिया मे धूमधाम से मनाया गया
करंजिया / शासकीय महाविद्यालय में होलिका दहन के दिन होली मिलन समारोह महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया । जहाँ इस मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। वही होली के गीतों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार वास्पे ने कहा कि हिन्दुस्तान के हर त्योहार में एक संदेश होता है। होली आपसी प्रेम बढ़ा कर मन से एक दूसरे के प्रति द्वेष मिटा कर भाईचारा निभाने का पर्व है।