खेलो एमपी यूथ गेम्स का ब्लॉक स्तरीय आयोजन 14 सितम्बर से 16 सितम्बर तक

खेलो एमपी यूथ गेम्स का ब्लॉक स्तरीय आयोजन 14 सितम्बर से 16 सितम्बर तक
अनूपपुर। ‘‘खेलो इण्डिया यूथ गेम्स’’ की तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की घोषणा के पालन में ‘‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’’ का आयोजन ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाना प्रस्तावित हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि ‘‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’’ के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा एवं जिला व संभाग स्तर पर 18 खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा 06 खेल सीधे राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। ‘‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’’ में 18 वर्ष से कम आयु (31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में) के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेगें। ब्लॉक स्तर पर खेल एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, वेटलिफ्टिंग, कुष्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, व्हॉलीबॉल, टेनिस एवं शतरंज खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि विकासखंड जैतहरी में 14 सितम्बर 2023 को रेलवे ग्राउंड में एथलेटिक्स, फुटबाल, हॉकी व जनपद सामुदायिक भवन जैतहरी में शतरंज, बैडमिन्टन, शा.माडल स्कूल जैतहरी में कबडडी, जनपद खेल मैदान में खो-खो, व्हॉलीबाल, शा0 बालक उ0मा0वि0जैतहरी में योगासन, जूडो, कुश्ती, बॉक्सिंग, बालभारती स्कूल मोजर वेयर जैतहरी में बास्केटबाल तथा जिला खेल परिसर अनूपपुर में टेनिस, वेटलिफ्टिंग व टेबिल टेनिस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि विकासखंड कोतमा में 15 सितम्बर 2023 को द्रोणाचार्य स्टेडियम गोविन्दम कालरी में एथलेटिक्स, फुटबाल, शा0 मॉडल स्कल कोतमा में कबडडी, खो-खो, जूडो, कुश्ती, आर0के0व्ही0व्ही0 बिजुरी में व्हॉलीबाल, बैडमिन्टन, मधुवन क्लब राजनगर में योगासन, शतरंज, टेनिस, बंकिम बिहार जमुना में बाक्सिंग, वेटलिफटिंग, टेबिल टेनिस, संत जोसेफ मिशन स्कूल बिजुरी में बास्केटबाल तथा राजनगर स्टेडियम में हॉकी खेलों का आयोजन किया जाएगा। विकासंखड अनूपपुर में 16 सितम्बर 2023 को अब्दुल कलाम स्टेडियम जमुना में एथलेटिक्स, कबडडी, जूडो, कुश्ती, राजनगर स्टेडियम में खो-खो, फुटबाल, हॉकी, न्यू राजनगर व्हॉलीबाल ग्राउंड में व्हॉलीबाल, बंकिम बिहार जमुना में बैडमिन्टन, बाक्सिंग, वेटलिफटिंग, टेबिल टेनिस, संत जोसेफ मिषन स्कूल बिजुरी में बास्केटबाल और मधुवन क्लब राजनगर में योगासन, टेनिस, शतरंज खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि विकासखंड पुष्पराजगढ़ में 16 सितम्बर 2023 को कोहका स्टेडियम राजेन्द्रग्राम में फुटबाल, शा0 मॉडल सीएम राईज उ.मा. वि. पुष्पराजगढ़ में कबडडी, शतरंज, कुश्ती, जूडो, टेबिल टेनिस, बाक्सिंग, शा0उ0मा0वि0 करपा में खो-खो, शा0 उ0मा0वि0 अमरकंटक में हॉकी, टेनिस, शा0उ0मा0वि0 राजेन्द्रग्राम में बास्केटबाल, व्हॉलीबाल, शा0उ0मा0वि0 लखौरा में बैडमिन्टन, योगासन, शा0उ0मा0वि0 भेजरी में वेटलिफटिंग एवं बिजली ऑफिस ग्राउंड किरगी में एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया जाएगा। 06 खेल-ताईक्वांडो, फैसिंग, रोईग, क्याकिंग-कैनोईग, शूटिंग एवं आर्चरी का आयोजन सीधे राज्य स्तर पर किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन करना आवश्यक होगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग चचाई रोड अनूपपुर एवं रामाचन्द्र यादव के मो.नं. 6265418507, दिनेष कुमार सिंह चन्देल के मो.नं. 9685303796, खेलनप्रसाद कोल के मो.नं. 6264043241, मिथलेष सिंह नेताम के मो.नं. 6261617170 पर संपर्क किया जा सकता है।