*“ईको क्लब द्वारा शासकीय महाविद्यालय कोतमा के विद्यार्थियों के प्रकृति भ्रमण का आयोजन”*

*“ईको क्लब द्वारा शासकीय महाविद्यालय कोतमा के विद्यार्थियों के प्रकृति भ्रमण का आयोजन”*
कोतमा । दिनांक 8 फरवरी को शासकीय महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा द्वारा प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह आयोजन पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के सहयोग एवं मार्गदर्शन में महाविद्यालय के ईको क्लब द्वारा कराया गया । प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही. के. सोनवानी द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर की गई । उक्त प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के 35 विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापकों की एक टीम ईको क्लब प्रभारी डॉ. गिरेन्द्र शर्मा, सहा. प्राध्यापक राजनीति विज्ञान के नेतृत्व में अमृतधारा जलप्रपात, जिला-कोरिया, छत्तीसगढ़ भ्रमण के लिए सुबह रवाना हुई । वहां पर विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों और महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा प्रकृति के साथ जीने तथा जीवनचर्या को प्रकृति के अनुरूप बनाए रखने की सीख दी गई । साथ ही विद्यार्थियों को प्रकृति से छेड़छाड़ न करने की चेतावनी भी दी गई । कार्यक्रम में आगे महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने प्रकृति और मानव के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रकृति और मनुष्य के बीच बहुत गहरा संबंध है । दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं । मनुष्य के लिए धरती उसके घर का आंगन, आसमान छत, सूर्य-चांद-तारे दीपक, सागर-नदी पानी के मटके और पेड़-पौधे आहार के साधन हैं ।
प्राध्यापकों द्वारा अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया कि मनुष्य के लिए प्रकृति से अच्छा गुरु नहीं है । आज तक मनुष्य ने जो कुछ हासिल किया वह सब प्रकृति से सीखकर ही किया है । दरअसल प्रकृति हमें कई महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाती है । जैसे, पतझड़ का मतलब पेड़ का अंत नहीं है । इस पाठ को जिस व्यक्ति ने अपने जीवन में आत्मसात किया उसे असफलता से कभी डर नहीं लगा । ऐसे व्यक्ति अपनी हर असफलता के बाद विचलित हुए बगैर नए सिरे से सफलता पाने की कोशिश करते हैं । वे तब तक ऐसा करते रहते हैं जब तक सफलता उन्हें मिल नहीं जाती । इसी तरह फलों से लदे, मगर नीचे की ओर झुके पेड़ हमें सफलता और प्रसिद्धि मिलने या संपन्न होने के बावजूद विनम्र और शालीन बने रहना सिखाते हैं ।
विद्यार्थियों ने वहां पर लगभग तीन घंटे रुककर प्रकृति को अनुभव करने की कोशिश की । इस प्रकृति भ्रमण आयोजन में ईको क्लब प्रभारी डॉ. गिरेन्द्र शर्मा एवं क्लब के सदस्य डॉ. प्रवीण कुमार यादव, डॉ. राजकुमार रैदास, कृति मरावी के साथ-साथ महाविद्यालय के डॉ. श्री कान्त मिश्र, डॉ.अनीता तिवारी, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. चेतना शर्मा व डॉ. नीलम मिश्रा ने सहभागिता की । कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ़ का सराहनीय योगदान रहा ।