अनूपपुर के नवनिर्वाचित पार्षद मो रियाज ने मतदाताओं का जताया आभार @रिपोट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर के नवनिर्वाचित पार्षद मो रियाज ने मतदाताओं का जताया आभार
@रिपोट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 3 के नवनिर्वाचित पार्षद मो रियाज उर्फ राजू ने वार्ड क्रमांक 3 के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने जो विश्वास मुझ पर दिखाया है मैं उस पर खरा उतरूंगा और अपने वार्ड की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से कराने का प्रयास करूंगा ! ज्ञात हो कि मो रियाज ने कांग्रेस भाजपा के धुरंधर प्रत्यासी को पराजित कर 09 मतों से विजय हासिल की है