ताप विद्युत ग्रह में सिलेंडर के गैस में लगी आग, दो युवक झुलसे, मेडिकल कॉलेज रेफर

अनूपपुर/चचाई- अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई के अंदर सिलेंडर के गैस में लगी आग से दो युवक बुरी तरह झुलस गए जिनको आनन फानन में जिला चिकित्सालय अनूपपुर में प्राथमिक उपचार के भर्ती कराया गया था। दोनों की हालत ठीक ने होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने किया मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया हैं। जानकारी अनुसार यह घटना अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई के सीएचपी मेंटेनेंस विभाग की है। सोमवार की रात करीब 10 बजे कि यह घटना है। सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से वहां मौजूद दो मजदूर प्रवीण पिता भुवनेश्वर गुप्ता 39 वर्ष निवासी बरगवां थाना चचाई और रामनरेश पिता भोला प्रसाद पटेल 40 वर्ष निवासी चचाई कालोनी घायल हो गए हैं। यह दोनों मजदूर शुक्ला एसोसिएट्स ठेका कंपनी के मजदूर हैं। यह मजदूर मेंटेनेंस में वेल्डिंग का काम करते हैं। बताया गया घटना स्थल पर कमर्शियल सिलेंडर रखा हुआ था जो संभवतः लीकेज था उसी जगह पर सिगड़ी चल रही थी। इस स्थान पर मजदूर रहते थे और काम करते थे जो छोटा सा स्टोर रूम था। बताया कि रात में मच्छरों को भगाने के लिए सिगड़ी जला कर धुआं किया जाता था। जिस कारण से घटना हुई उस जगह पर बहुत नुकसान हुआ है। तेज आवाज होने के बाद आसपास रहने दहशत में आ गए। बताया गया कि सीएचपी में प्लांट संयंत्र सुपरवाइजर की देखरेख में यहां का काम होता है लेकिन रात में यह हमेशा गायब रहते हैं जिसके चलते ठेका मजदूरों को अपने अनुसार काम करना पड़ता है। लापरवाही के चलते दो मजदूर आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। बताया गया ज्वलनशील पदार्थ भी ऐसे कार्यस्थल पर बिना अनुज्ञप्ति और भंडार कक्ष के असुरक्षित रखे जाते हैं। यहां मजदूरों से जोखिम भरा काम लिया जाता है। मजदूरों की सुरक्षा पर लगातार लापरवाही प्लांट परिसर में हो रही है। इस मामले को चचाई पुलिस ने जांच में ले लिया है।विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों को सूचना दी गई इस और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर रात 10.40 बजे पहुंचाया गया।