प्रधानमंत्री खाद्य, उद्यम योजना की जानकारी किसानों को देने पुष्पराजगढ़ में आयोजित की गई कार्यशाला

प्रधानमंत्री खाद्य, उद्यम योजना की जानकारी किसानों को देने पुष्पराजगढ़ में आयोजित की गई कार्यशाला
अनूपपुर। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना का क्रियान्वयन उद्यानिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिले भर के किसानों को इस योजना का लाभ लिए जाने के लिए विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कान्क्लेव का आयोजन विगत दिवस जनपद पंचायत सभागृह पुष्पराजगढ़ में किया गया। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का व्यापक प्रचार कर कृषक उद्यमियों में जागरूकता लाना, योजना में प्राप्त अवेदनों को बैंकों में प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिला स्तरीय ओडीओपी कान्क्लेव में खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापना प्रचार-प्रसार के साथ-साथ विभागीय विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर कृषकों के ऑनलाईन पंजीयन का कार्य किया गया। जिले में नवाचार के तहत औषधीय फसल लेमनग्रास को देवारण्य योजना के अंतर्गत मनरेगा के माध्यम से हितग्राहियों का चयन किया गया है। जिले में 1000 एकड़ में मनरेगा के माध्यम से लेमनग्रास रोपण का लक्ष्य निर्धारित कर कार्ययोजना अनुसार लेमनग्रास रोपण कराया जा रहा है। संगोष्ठी में विकासखंड पुष्पराजगढ़ के 12 ग्राम पंचायतों के सरपंच पूरे समय उपस्थित रह कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला अनूपपुर द्वारा किया गया। संगोष्ठी में फल पौध रोपण कार्य हेतु विशेष रूप से वाटरशेड क्षेत्र से हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया। वाटरशेड के साथ अभिशरण कर फलोद्यान रोपण कार्य हेतु हितग्राहियों का चयन एवं प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 25 हितग्राहियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत बैंक ऋण स्वीकृति में आ रही कठिनाईयों से हितग्राहियों द्वारा जिले के लीड बैंक मैनेजर (एल.डी.एम.) को अवगत कराया गया। एल.डी.एम. द्वारा बैंक ऋण स्वीकृति में शीघ्रता हेतु आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक सुभाष श्रीवास्तव डॉ. एस. के. पाण्डेय प्रधान कृषि वैज्ञानिक, डॉ. चैहान एवं डॉ. योगेश वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र अनूपपुर द्वारा कृषकों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक उद्यानिकी सुभाष श्रीवास्तव, सहायक संचालक द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी पात्र किसान इस योजना का लाभ लेकर जिले का नाम देश प्रदेश में रोशन कर सकते हैं। ओडीओपी फसल टमाटर की व्यावसायिक किस्म, उपज, गुणवत्ता, परिवहन एवं खाद्य प्रसंस्करण की जानकारी दी गई एवं एफपीओ गठन हेतु प्रेरित किया गया। पुष्पराजगढ़ में टमाटर उत्पादक कृषक संघ गठन की तैयारी की गई। वाटरशेड परियोजना अभिशरण से 25 हितग्राहियों का चयन किया गया। श्री पटेल, सृजन अमरकंटक द्वारा उद्यानिकी उत्पादक संघ द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किए गए। रोहित सिंह द्वारा औषधीय फसल लेमनग्रास की कृषि कार्यमाला, आय-व्यय तथा वायबैक हेतु पूर्ण जानकारी दी गई। विकासखंड पुष्पराजगढ़ में 10 पंचायतों में 100 एकड़ लेमनग्रास लगाने हेतु सरपंचों द्वारा हितग्राहियों की सूची अनुमोदन के साथ दो दिवस में प्रस्तुत करने हेतु सुनिश्चित किया गया है। रामलखन शर्मा डी. आर. पी. अनूपपुर द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत प्रस्तुत बैंक ऋण प्रकरणों की जानकारी दी गई एवं ऑनलाईन आवेदन हेतु लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप चैहान कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक द्वारा किया गया एवं बिपिन कुमार वर्मा, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।