अजय यादव बने कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने दी बधाईयां

अजय यादव बने कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने दी बधाईयां
अनूपपुर। शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेष सिंह के द्वारा पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ की अनुषंषा व जिला प्रभारी राजेष मिश्रा की सहमति से जिला कार्यकारिणी की गई घोषणा में अमलाई के युवा नेता अजय यादव को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। गौरतलब है कि अजय यादव छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे है। इस दौरान एनएसयूआई उसके बाद युवा कांग्रेस व किसान कांग्रेस में प्रदेष उपाध्यक्ष के साथ ही तुलसी महाविद्यालय में जनभागीदारी अध्यक्ष रहने के अलावा विभिन्न दायित्वो का निर्वहन किया अब उन्हें जिला उपाध्यक्ष जैसी बडी जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने उन्हें बधाई देते हुये उनके मार्गदर्षन में चलने का भरोसा दिलाया है। अजय यादव हमेषा कांग्रेस के हांथ को मजबूत करने के लिये शतत प्रयासरत रहे हैं और उसी का परिणाम है कि पंचायत स्तरीय चुनाव में उनकी सक्रियता के कारण उनकी पत्नी अर्चना अजय यादव जनपद सदस्य निर्वाचित हुई उसके बाद बरगवां/अमलाई नगर परिषद गठन होने के बाद वह वार्ड पार्षद भी निर्वाचित हुईं। अजय यादव बचपन से ही कांग्रेस की विचारधारा से जुडे रहे है क्यों कि उनके पिता कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में रहे हैं। अमलाई से उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाने पर कोयलांचल क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती अवष्य मिलेगी।