वाहन चालक अत्यधिक वर्षा में रखें सावधानी

अनूपपुर I जिला परिवहन अधिकारी ने अत्यधिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए नदी, नालों, पुलियों में पानी होने पर रोड को पार न करने के संबंध में वाहन चालकों से अपील की गई है। उन्होंने भारी बारिष के दौरान शैक्षणिक वाहन, यात्री वाहन एवं भारी मालयान वाहनों के चालकों से सतर्कता बरतने व रोड के कटाव तथा नदी, नाले, पुलिया, रपटे जलमग्न होने पर वाहनों का संचालन न करने की अपील की गई है।