निर्माण विभागों के कार्यों की कलेक्टर ने की विस्तृत समीक्षा कार्यों को समयावधि में पूर्ण न करने पर जताई नाराजगी संविदाकारों की साप्ताहिक बैठक कर कार्यों की मॉनीटरिंग के दिए निर्देश

निर्माण विभागों के कार्यों की कलेक्टर ने की विस्तृत समीक्षा
कार्यों को समयावधि में पूर्ण न करने पर जताई नाराजगी
संविदाकारों की साप्ताहिक बैठक कर कार्यों की मॉनीटरिंग के दिए निर्देश
अनूपपुर I कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग की सघनता के लिए संविदाकारों की साप्ताहिक बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा करें, जिससे कार्यों को गति मिल सके। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के तहत स्वीकृत मौहरी से महुदा मार्ग, जैतहरी-क्योंटार मार्ग, आमाडांड़ से गूजर नाला, जैतहरी से धुरवासिन, धिरौल से मुख्य मार्ग तक आदि कार्यों की कार्यवार समीक्षा करते हुए कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग पीआईयू, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण, जल संसाधन विभाग, ब्रिज कार्पोरेशन तथा सर्व शिक्षा अभियान के कार्यवार कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता समय-सीमा तथा गति के साथ कार्यों की पूर्णता के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग पीआईयू के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने शैक्षणिक, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा छात्रावास भवनों के निर्माण को गुणवत्ता व गति के साथ करते हुए भवनों का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर के 200 बिस्तरीय भवन के उन्नयन कार्य पूर्ण करने तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय नवीन भवन कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ हेतु फर्नीचर की उपलब्धता के संबंध में निर्देशित किया। बैठक में मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के लांघाटोला से सरई तथा किररघाट के रिटेनिंग वाल व रूफ वोल्टिंग कार्य की समीक्षा करते हुए एमपीआरडीसी के प्रबंधक को लांघाटोला से सरई मार्ग के निर्माण कार्य में गति लाने के लिए संविदाकार को निर्देशित करने तथा किरर घाट में रूफ वोल्टिंग व स्टेयरिंग वाल कार्य के संबंध में निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित जलाशयों, नहरों आदि कार्यों को बार-बार निर्देश देने के बाद भी पूर्ण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित जलाशयों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में लापरवाही बरतने वाले उपयंत्रियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर कार्य नही होने से जलाशयों का लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है, जो खेदजनक है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाष्त नही किया जाएगा। जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्यवाही संस्थित की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने गोहरारी डायवर्सन, झिलमिल, बकान, सिंहपुर, समरार, नानघाटी जलाशय के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में ब्रिज कार्पोरेशन के हासिया नाला, कोतमा निगवानी चौड़ार नाला ब्रिज तथा अनूपपुर रेलवे फाटक के फुट ओव्हर ब्रिज के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में निर्देश दिए गए। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शाला भवन के मरम्मत कार्य के स्वीकृत 92 कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों की गति धीमी होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। बताया गया कि 92 में से 24 कार्य पूर्ण हो गए हैं। शेष 68 कार्य अपूर्ण हैं। जिसकी समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शाला भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 से अब तक हुए कार्यों का दस्तावेजीकरण कराया जाए। उन्होंने शाला भवनों के मरम्मत कार्यों को कराने के साथ ही विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था, विद्युतीकरण तथा भवन के रंगरोगन, छत मरम्मत पर विशेष ध्यान देकर प्राथमिकता के आधार पर आगामी तीन माह में कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में निर्देश दिए।