सचिव का प्रभार न दिए जाने से ग्रामीणों में रोष

सचिव का प्रभार न दिए जाने से ग्रामीणों में रोष
अनूपपुर। ग्राम पंचायत पटना की रोजगार सहायक को सचिव का प्रभार न दिए जाने एवं मनमानी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा ज्ञापन जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत पटना के ग्रामीण शुक्रवार 18 अगस्त को संयुक्त कलेक्ट्रेट अनूपपुर पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत की रोजगार सहायक प्रियंका श्रीवास्तव को पंचायत सचिव का प्रभार न दिए जाने एवं की गई मनमानी के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की, ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि वह अपना रोजगार सहायक का पद संभाल नहीं पा रही हैं और पंचायत सचिव की जिम्मेदारी लेना चाहती हैं ऐसे में ग्राम पंचायत में विकास कार्य नहीं हो पाएंगे। आशीष वशिष्ठ ने ग्राम पंचायतों पटना के ग्रामीणों का ज्ञापन देते हुए पंचायत के रोजगार सहायक को सचिव की जिम्मेदारी न दिए जाने का आश्वासन दिया और साथ ही ज्ञापन में उल्लेखित मनमानी के आरोपी की जांच कार्यवाही का भी भरोसा दिलाया, ग्रामीणों ने कलेक्टर को यह भी बताया कि वह सरपंच के साथ अभद्र तरीके से व्यवहार करती हैं जिसकी वजह से पंचायत में कोई कार्य नहीं हो पा रहा है।