युवाओं ने स्टेशन के समीप निशुल्क पेयजल का किया शुभारंभ यात्रियों को पिला रहे हैं पानी

युवाओं ने स्टेशन के समीप निशुल्क पेयजल का किया शुभारंभ यात्रियों को पिला रहे हैं पानी
उमरिया- जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा नवरात्रि के शुभारंभ पर बिरसिंहपुर पाली स्टेशन के समीप यात्रियों के लिए निशुल्क पेयजल की व्यवस्था की गई है।जीवन में पुण्य कार्य करने के कई तरीके है। उनमें से एक कार्य प्यासे को पानी पिलाना भी है। इसी ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुए उन्होंने यह पहल की है।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गर्मी का महीना, दोपहर दो बजे का समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रही है, धरती तप रही है। ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा।माता बिरासिनी के दर्शन करने आए दर्शनार्थियों को स्टेशन के समीप ही निशुल्क पेयजल व्यवस्था करके पानी पिलाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह पेयजल नगर व जिले के विभिन्न स्थानों पर शुभारंभ किया जाएगा जिसे पूरे गर्मी भर चलाया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी राकेश यादव, सुनील प्रजापति युवा हिमांशु ,तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह, क्षमा सिंह नेहा सिंह, विवेक सिंह ,राहुल सिंह,माया सिंह,रिया सिंह, गीता बैगा एवं सभी का योगदान रहा।