सेनेटरी पैड बांट कर युवा टीम उमरिया ने स्वच्छता के लिए किया जागरूक

सेनेटरी पैड बांट कर युवा टीम उमरिया ने स्वच्छता के लिए किया जागरूक
उमरिया- युवा टीम उमरिया ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रामीण इलाकों की 50 महिलाओं से बातचीत करते हुए सेनेटरी पैड बांटे। खुशी सेन व अमृता सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छ व स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आज भी ग्रामीण इलाकों में अपने स्वास्थ्य को लेकर महिलाएं समझौता करती है जिससे आगे चलकर उन्हें कई बीमारियों से जूझना पड़ता हैं। साथ ही साथ ही महिलाओं को पैड के प्रयोग करने के बारे में विस्तार से बताया।बताया कि महिलाओं को पीरियड के समय सिर्फ सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि पीरियड के समय हाइजीन बहुत जरूरी हैं। आज भी बहुत सी ग्रामीण महिलाएं जागरुकता की कमी के कारण पैड की जगह कपड़े का प्रयोग करती हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं हैं। इस पर वहां मौजूद सभी महिलाओं ने इसका समर्थन किया।
टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने कहा कि पुराने समय से ही ग्रामीण महिलाएं मासिक धर्म संबंधी समस्या को किसी से भी बताने में काफी संकोच करती आई हैं। इस कारण जागरूकता, अशिक्षा और जानकारी के अभाव के कारण वे माहवारी के समय गंदे या मैले कुचैले कपड़ों के उपयोग के कारण संक्रमित होकर कई गम्भीर बीमारियों को न्योता दे देती है। जिसका गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ता है और कभी कभी तो जान भी चली जाती है।
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर कहा कि महिलाओं को आज के महामारी के दौर में अपने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। मासिक धर्म के दौरान होने वाले कठिनाइयों एवं गंदगी को साफ सुथरा रखना अति महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान सेनिटरी पैड का उपयोग करना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक एवं उत्साहित करना चाहिए।जागरूकता के दौरान हिमांशू तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,शिखा बर्मन, वैष्णवी बर्मन, स्नेहा सिंह ,दीपा सिंह,हेमा रजक, एवं सभी बालिकाए व महिलाएं उपस्थित रहे।