मध्यप्रदेश यूथ अचीवर्स में जिला उमरिया से युवा हिमांशु तिवारी हुए चयनित

उमरिया - मध्य प्रदेश में 51 जिलों में से हर जिले से एक एक  यूथ अचीवर्स चयनित हुए हैं इसी के क्रम में जिला उमरिया से युवा हिमांशु तिवारी का यूथ अचीवर्स में चयनित हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम में यंग अचीवर के चयन के लिए विभिन्न विभागों से नाम मांगे थे। इस आधार पर विभिन्न विभागों ने उनके यहां संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सफलता अर्जित करने वाले चुने हुए युवाओं की सूची तैयार की है। विभागों द्वारा इसके लिए ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री इन यंग अचीवर्स से प्रदेश के विकास पर चर्चा करेंगे और मध्य प्रदेश को शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में और बेहतर बनाने के लिए उनके सुझाव भी आमंत्रित करेंगे।
जन अभियान परिषद के जिला समंवयक शिव शंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  दिनांक 23 मार्च को आयोजित होने वाले यूथ महापंचायत में 51 जिलों से एक्टिव यूथ अचीवर्स का चयनित हुआ है। इसी क्रम में उमरिया जिले से युवा हिमांशु तिवारी का यूथ अचीवर्स में चयनित हुए हैं।उन्होंने कहा कि उमरिया जिला यूथ अचीवर्स हिमांशु तिवारी के द्वारा कोरोना काल से कोरोना वालंटियर के रूप में पूरे लॉकडाउन में शासन व प्रशासन के साथ लगातार विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान आयोजित की एवं शासन के विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी पूर्णतह सहभागिता निभाई। अंकुर कार्यक्रम के तहत भी जिले भर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपण किए गए। उन्होंने टीकाकरण, दीवार लेखन, स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग राजस्व विभाग के साथ मिलकर अपनी अहम भूमिका निभाई।