धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस देश को आगे बढ़ाना ही सच्ची देशभक्ति :-चौरसिया

धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
देश को आगे बढ़ाना ही सच्ची देशभक्ति :-चौरसिया
डूमरकछार/पौराधार - नगर परिषद डूमरकछार मे 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके बाद मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन परिषद के अध्यक्ष द्वारा किया गया।मंचाशीन अतिथितो ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं राष्ट्रनायकों के योगदान को याद किया।क्षेत्र मे जगह-जगह रैली निकाली गई। जिसके उपरांत छात्रों ने देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौरसिया ने कहा कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज को लाभ पहुंचाएं और समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें यही सच्ची देशभक्ति है, देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है हर नागरिक को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी देश की नहीं है इसी राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर हमें अपने सकारात्मक विचारों को सकारात्मक दिशा में लगाते हुए नगर,जिला और देश के विकास में सर्वांगीण योगदान देना चाहिए ताकि देश की तरक्की उन्नति हो सके,इस नगर से कर्मचारियों को किया गया सम्मानित एनयूएलएम,अग्निशमन, श्रम, नलजल,विद्युत,हेल्पडेस्क, राजस्व व अन्य विभागों मे कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
वयोवृद्ध को किया गयासम्मानित :-
कार्यक्रम में नगर के वयोवृद्ध नागरिक जिनका जन्म आजादी के पूर्व हुआ था उन वृद्धों को सालश्री फल देकर सम्मानित किया गया।
वितरित किया गया प्रमाणपत्र
नेहरू युवा केंद्र,परिषद डूमरकछार एवं संधान ट्रस्ट के सौजन्य से संचालित निः शुल्क सिलाई सेंटर में प्रक्षिक्षण प्राप्त 40 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही नगर के छोटे बच्चों एवं युवाओं को फुटबाल को बढ़ावा देने की मंशा से फुटबाल प्रदाय किया गया।
निकाली गयी कलश यात्रा :-
मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाय के विभिन्न वार्डो से मिट्टी एकत्रित कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीएमओ, एवं समस्त पार्षदगणों द्वारा नगर का भ्रमण किया गया साथ ही नगर परिषद डूमर क्षेत्र पौराधार के वीर झीरमघाटी हमले में शहीद स्वर्गीय राहुल प्रताप सिंह की स्मृति में महात्मा गांधी चौक वार्ड क्रमांक 3 में शिला स्मारिका का आयोजन किया गया।
किया गया पौधा रोपण:-
परिषद क्षेत्र में स्थित लाडली लक्ष्मी वाटिका मे औषधीय,फलदार ,शोपत्ती एवं अन्य प्रकार के पौधों का पौधारोपण किया गया, कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा ने किया। इस दौरान उपाध्यक्ष कंचना मेहता,सभापति रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान,रंजीत वर्मा, बिड्डू शर्मा, डॉ महेश चौहान,निर्भय नारायण राव,चंदा देवी महरा,सरिता यादव,विजेंद्र देवांगन,योगेश पालीवाल पार्वती सिंह राकेश दीवान सहित परिषद के कर्मचारी लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ल, शिवराम इंडपाचे विरेन्द्र रजक,धीरेंद्र सिंह,हरीश,जयकांत मेहता,विवेक मिश्रा,विशाल महतो,एजाज,पवन गौतम,त्रिलोकीनाथ राय, अनिरुध्द दाहिया,विक्रम सिंह, समेत नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंच का सफल संचालन अखिलेश सिंह परिहार ने किया।