पुष्पराजगढ़ में लगातार हो रहे बारिश से जोहिला नदी उफान पे
पुष्पराजगढ़। जिले में तीन दिनों से हो रहे लगातार बारिश से कही खतरे के निशान से ऊपर तो कही पुल पुलियों के ऊपर से बह रहा नदी नालों का पानी  जिले में तीन दिनों से लगातार हो रहे बारिश के चलते  पुष्पराजगढ़ में जोहिला नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी के दोनों किनारे पूरी तरह जलमग्न हो गए है जोहिला पुल के पास स्थित मंदिरो के बाउंड्री तक पानी पहुच चुका है तो वही नदी के दूसरे किनारे पे स्थित घर में पानी घुस चुका है बताया जा रहा है कि घर मे एक पूरा परिवार रहता है जिनके आनेजाने का रास्ते पूरी तरह बंद हो चुका है अगर इसी तह बारिश होती रहे तो पूरा घर बाढ़ की चपेट में आ सकता है स्थानी प्रशासन को अलर्ट रहने की जरूरत है। लगातर हो रहे बरषि से ग्रामपंचायत किरगी प्रेमनगर में जलभराव के कारण लोगो के घरों में पानी घुस चुका है जिससे लोगो को मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है तो वही दूसरी तरफ सरकारी दफ्तर भी पूरी तरह जलमग्न हो चुके है पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के कार्यलय में कई फिट पानी भर गया है कार्यालय में स्थित सभी कमरों में कई फिट पानी भर जाने से लोगो काम काज ठप पड़ा गया है कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रीवा अमरकंटक मुख्य मार्ग हुआ अवरुद्ध 
जिले समेत पुष्पराजगढ़ में हो रहे लगातार बारिश के चलते रीवा अमरकंटक राजमार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका राजेन्द्रग्राम गायत्री मंदिर साधा पुलिया पूरी तरह जलमग्न होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा  पुल के दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा लोग जल स्तर कम होने का घण्टो इंतजार करते रहे।
दो दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही 36 घण्टो का अलर्ट जारी कर रखा है पुष्पराजगढ़ हो रहे लगातार बारिश के कारण जोहिला के साथ साथ छोटे छोटे नाले भी उफान पे है जिस वजह से कई गांवों का सम्पर्क टूट चुका है। पुष्पराजगढ़ में अचलपुर, करौंदी, बसही, आमगवा, जोहिला, ताली, दोनिया, बिजौरी, बसनिहा साधा, लीला करपा मार्ग, सरई, अल्हवार और कई ऐसे दर्जनों गांव है जहाँ पुल पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है  लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है  मार्ग अवरुद्ध होने से लोगो को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।