फिल्म निर्माता इरशाद खान ने दी जानकारी, बांदा चित्रकूट में जल्द ही होगी शूटिंग अजय यादव

खूंखार डकैत ठोकिया पर बनेगी वेब सीरीज
फिल्म निर्माता इरशाद खान ने दी जानकारी, बांदा चित्रकूट में जल्द ही होगी शूटिंग
अजय यादव
बांदा। जिले के बदौसा निवासी फिल्म निर्माता इरशाद खान बांदा चित्रकूट सहित आसपास के कई जिलों में दहशत का पर्याय रहे दस्यु सरगना अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया को सीने पर्दा में उतारने जा रहें हैं ।
दी बंपर ड्रा (2016) फिल्म के निर्देशक इरशाद खान खूंखार डाकू ठोकिया गैंग पर फिल्म निर्माण करने की योजना तैयार कर रहे हैं।
हाल ही में अपने एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने यहां आये इरशाद खान ने बताया कि ठोकिया जिसका वास्तविक नाम अंबिका पटेल है। उस समय चर्चा में आया जब उसने स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों को अपने आतंक का शिकार बनाया। हालांकि उसको 2008 में मार गिराया गया। उन्होंने यह भी बताया कि वह इस समय बावील खान को यह कहानी सुना रहे हैं जिनके पिता इरफ़ान खान पूर्व में पान सिंह तोमर जैसी फिल्म कर चुके हैं। जो कि कुछ हद तक इसी से मिलती जुलती है।
इरशाद खान ने इससे पहले मेरठ जिले में एक फिल्म "जाको राखे साइयां" निर्मित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सब्जिडी से प्रोत्साहित होकर वह उत्तर प्रदेश में फिल्म बनाने को लेकर उत्साहित हैं।
निर्देशक खान ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि उनके पिता करीब तीन दशक पूर्व बदौसा से उन्हें लेकर मुंबई में शिफ्ट हो गए, जिसके चलते बचपना मुंबई में ही बीता और वहीं से मैं फिल्म अभिनेता कादर खान तथा उनके सहयोगियों की मदद से थियेटर में लग गया था। मैंने बहुत से प्रोजेक्ट किए लेकिन अधिक सफलता नहीं दिखी। लेकिन आज 30 सालों की कड़ी मेहनत के साथ मैं अपने वही पैशन के सफलता की ओर निहार रहा हूं!