02 जुलाई को फुनगा फीडर उप केंद्र से संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी अवरूद्ध 
       
अनूपपुर 01 जुलाई 2024/ मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि अनूपपुर वृत्तांतर्गत अनूपपुर ग्रामीण वितरण केन्द्र के 33/11 केव्ही उपकेन्द्र फुनगा में कन्ट्रोल पैनल शिफ्टिंग एवं मेंटेनेंस कार्य हेतु शटडाउन की आवश्‍यकता है। जिसके कारण 2 जुलाई 2024 को प्रातः 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक 33/11 केव्ही उपकेन्द्र फुनगा से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडर से संबंधित ग्राम बम्हनी, छिल्पा, धनगवां, फुनगा, ठूठी, पाली, धनकुटा, रक्सा, कोलमी, छुलकारी, पसला, बिजौड़ी, धनपुरी, मझगवां, मनटोलिया, बनगवां आदि के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के यहां विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगा। आवश्यकतानुसार विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।