16 वर्षीय किशोर ने बच्चे को किया किडनैपः परिवार से मांगी एक लाख की फिरौती, पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा

16 वर्षीय किशोर ने बच्चे को किया किडनैप परिवार से मांगी एक लाख की फिरौती, पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा
अनूपपुर- जिले के कोतमा थाना अंतर्गत एक अपहरण का मामला सामने आया हैं। यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग ने 6 वर्षीय एक लड़के को किडनैप किया। किडनैप करने के बाद लड़के ने फिरौती भी मांगी। इसकी शिकायत परिजनों ने कोतमा थाने में की। शिकायत के बाद पुलिस ने लड़के को बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने पैसे की लालच में लड़के को किडनैप किया था। जानकारी के अनुसार, कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पचखूरा के 16 वर्षीय किशोर अपने परिवार के 6 वर्षीय लड़के को लेकर कोतमा वार्ड 7 बनिया टोला बर्थडे पार्टी में गया था। इसके बाद नाबालिगने बच्चे का अपहरण कर फिरौती की मांग की। 6 वर्षीय बच्चे के परिजनों को मैसेज कर एक लाख की फिरौती मांगी। इसकी शिकायत परिजनों ने कोतमा थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को छुड़ा लिया हैं। इस मामले में अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की हैं। कोतमा थाना प्रभारी सुंदेश मरावी ने बताया कि लड़का नाबालिग है, उसने एक दिन पहले एक नया सिम खरीदा था। उसी के रिश्तेदार की 6 वर्षीय लड़के को उसने बर्थडे पार्टी के बहाने घर से लेकर गया और नई सिम से लड़के के घर में मैसेज करवाया और एक लाख की मांग की। जान से खत्म कर देने की बात कही। कुछ देर बाद नाबालिग ने अपने मोबाइल को बंद कर दिया। इसकी शिकायत लेकर परिजन थाने पहुंचे। जब नाबालिग किशोर ने एक बार फिर मोबाइल को चालू किया। इसके बाद निगवानी के पास उसका मोबाइल लोकेशन मिला। जहां से लड़के को बरामद कर लिया, उसके बाद परिजनों ने शिकायत करने से मना कर दिया। उनका कहना है कि एक ही परिवार के हैं, इसलिए उन्होंने शिकायत नहीं की।