चार अलग-अलग मामलो में जप्त हुई 21 लीटर अवैध शराब

चार अलग-अलग मामलो में जप्त हुई 21 लीटर अवैध शराब
पुलिस ने अपराध दर्ज कर शुरू की कार्यवाही
अनूपपुर। जिले के थाना करण पठार क्षेत्र के ग्राम लहरपुर में आम के पेड़ के पास अवैध महुआ की कच्ची शराब विक्रय के लिए छुपा कर रखे एक प्लास्टिक जरीन में अवैध महुआ की कच्ची शराब मिली जिसे पुलिस ने करते हुए अवैध महुआ शराब रखने वाले आरोपी जयपाल पिता रत्तू को उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लहरपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध 6 लीटर अवैध महुआ की कच्ची शराब जप्त किया। दूसरे मामले में बिजुरी थानांतर्गत ग्राम भगता में सुजीत कुमार गुप्ता के द्वारा अपनी दुकान में विक्रय हेतु अवैध तरीके से देसी प्लेन मदिरा रखी गई है मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तलाशी ली तो पुलिस को एक प्लास्टिक की पन्नी में 12 पाव देसी प्लेन मदिरा रखी हुई मिली जिस पर पुलिस ने आरोपी सुजीत कुमार गुप्ता पिता प्रेमचंद्र गुप्ता उम्र 45 वर्ष के कब्जे से 12 पाव देसी प्लेन मदिरा जप्त किया। तीसरे मामले में थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के ग्राम दारसागर के गम्भीरवा टोला में रहने वाले लखन केवट द्वारा अपनी बाड़ी में विक्रय हेतु जरीकेन में अवैध महुआ की कच्ची शराब रखी गई थी पुलिस ने नियत स्थान पर दबिश दी तो उसे वहां एक जरीकेन में अवैध महुआ की कच्ची शराब मिली जिस पर पुलिस ने लखन केवट पिता गंगाराम केवट उम्र 54 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 6 लीटर अवैध महुआ की कच्ची शराब जप्त किया। चैथे मामले में चचाई क्षेत्र गांधीनगर बरगवां में घर के पास विक्रय हेतु जरीकेन में अवैध महुआ की कच्ची महिला के द्वारा रखे जाने पर पुलिस के द्वारा दबिश दी गई तो पुलिस को एक पीले रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में अवैध महुआ की कच्ची शराब मिली जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए अवैध महुआ शराब रखने वाली महिला को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 6 लीटर अवैध महुआ की कच्ची शराब जप्त किया। और चारो मामलो में आबकारी एक्ट की धारा 34 ए के तहत अपराध दर्ज किया।