धार्मिक और सामाजिक कार्यों में महिलाएं बढ़-चढ़कर ले रही हिस्सा

धार्मिक और सामाजिक कार्यों में महिलाएं बढ़-चढ़कर ले रही हिस्सा
पसान ध्रुप्ता माता के मंदिर में पूजा अर्चना और विशाल भंडारा किए जाने पर चर्चा
22 जनवरी को निकलेगी भव्य झांकी
कोतमा- अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी पसान जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश अध्य्क्ष बहन श्रीमती लक्ष्मी देवी मिश्रा जी के द्वारा अपने समस्त पदअधिकारी एवं सखी बहनों सहित प्रदेश प्रभारी बहन श्रीमति पुष्पा मिश्रा,प्रवक्ता सरोज मिश्रा, प्रदेशउपाध्य्क्ष लक्ष्मी मिश्रा, कान्ति मिश्रा, मंजुला मिश्रा सचिव भारती मिश्रा,जिलाअध्य्क्ष बहन सीता मिश्रा उपाध्य्क्ष शिवलोचना मिश्रा, जिला सचिव मोना मिश्रा, संगीता मिश्रा, सबिता मिश्रा प्रिया मिश्रा एवंमहामंत्री अनुभूति मिश्रा दीदी सवि तिवारी मीनाक्षी मिश्रा खुसबू मिश्रा ममता मिश्रा स्वाति मिश्रा
प्रभा तिवारी नीलम गर्ग मीना मिश्रा सत्यभामा तिवारी मीडियाप्रभारी शिवानी तिवारी राष्ट्रीय महाकाल सेना महिला मोर्चा संगठन के समस्त सदस्यगणके सांथ मिलकर 22 जानवरी के दिन अपने ग्राम स्थित माँ दुर्पता मंदिर मे रामायण भजन कीर्तन कर दीप प्रज्वलित एवं भंडारा कराये जाने के सन्दर्भ मे गहन चर्चा किया गया जिसमे सभी सखी बहनों को बड़े हर्ष उल्लास से भरपूर सहयोग दिए जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया मेरी सभी प्यारी सखी बहनों को जय श्री महाकाल जय सियाराम लक्छमण जयबीर हनुमान राष्ट्रीय महाकाल सी महिला मोर्चा संगठन के पदाधिकारी ने जय श्री महाकाल के नारे लगाते हुए लक्ष्मी देवी के घर में बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को सियाराम की झांकी निकालकर कार्यक्रम करना है जिसमें सही महिलाओं का सहयोग अनिवार्य है महिला कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाएं उक्त कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय महाकाल सी महिला मोर्चा संगठन पाषाण अनूपपुर मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित की जा रही है