जैतहरी क्षेत्र में युवक ने किया सुसाइड जहरीला पदार्थ खाकर दी जानय सिकलसेल की बीमारी से था पीड़ित 
जैतहरी। थाना अंतर्गत एक 26 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक लंबे समय से सिकलसेल की बीमारी से पीड़ित था। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर भिजवाया है। जैतहरी थाना अंतर्गत सुलखारी निवासी 26 वर्षीय संजय कुमार राठौर शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। संजय कुमार राठौर की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। समय-समय पर उसे ब्लड चढ़वाते थे।