नई दिल्ली | सोमवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 रहा, जो रविवार के 259 के स्तर से बेहद खराब है। मध्यम से घना कोहरा मंगलवार सुबह हवा की गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा सकता है।वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में है, इसलिए श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के चरण तीन के तहत लागू पाबंदियां फिलहाल जारी रहेंगी।इसमें गैरजरूरी निर्माण और तोड़फोड़ के कार्य भी शामिल हैं।

सोमवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 रहा, जो रविवार के 259 के स्तर से बेहद खराब है। मध्यम से घना कोहरा मंगलवार सुबह हवा की गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा सकता है।2022 में पांच वर्षों में सबसे कम पीएम2.5, पीएम 10 स्तर रहा: वर्ष 2020 को छोड़कर पिछले पांच साल के दौरान 2022 में दिल्ली में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर सबसे कम रहा। दिल्ली में पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर क्रमश: 211 माइक्रोग्राम पर क्यबिक मीटर और 98 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर रिकॉर्ड किया गया।