इंदौर ।  तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ शहर में कोविड-19 के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं सोमवार को 11 और मंगलवार को छह नए कोरोना मरीज पाजिटिव मिले हैं। इनमें से दो रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। छह महीने बाद शहर में डबल डिजिट वाले कोविड केस मिले हैं, क्योंकि इससे पहले 6 सितंबर, 2022 को 10 केस मिले थे। इसके साथ ही पिछले चार दिनों में 16 मामले पॉजिटिव मिले हैं, जिसने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है।

इसी इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी निजी अस्पतालों को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें कोविड मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए आवश्यक बेड, ऑक्सीजन प्लांट और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी गई है। सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 11 और 12 अप्रैल को देशव्यापी मॉकड्रिल भी कराई जाएगी। अधिकारियों के अनुसार अब तक कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 42 हो गई। आठ वर्ष से 98 वर्ष के बीच आयु वर्ग के रोगी सकारात्मक पाए गए। सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण होने पर इन मरीजों की निजी प्रयोगशालाओं में जांच कराई गई है। निजी अस्पतालों में 41 वर्षीय पुरुष और 66 वर्षीय महिला सहित दो मरीज भर्ती हैं।