भोपाल । प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और डॉक्टर्स लापरवाह बने हुए है। प्रदेश में तीन दिन से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 67 रोगी मिले थे। इसके पहले सोमवार को 57 संक्रमित सामने आए थे। संक्रमण दर भी लगभग पिछले 15 दिन से पांच से 10 प्रतिशत के बीच रही है। इसके बाद भी स्थिति यह है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में डाक्टर सर्दी-जुकाम और बुखार के रोगियों को कोरोना की जांच कराने की सलाह नहीं दे रहे हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की वजह से संक्रमितों की संख्या और संक्रमण दर बढ़ रही है। गांधी मेडिकल कालेज भोपाल के छाती व श्वास रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा.लोकेन्द्र दवे ने कहा कि ज्यादातर वही लोग जांच करा रहे हैं जिन्हें कोरोना जैसे लक्षण हैं। इस कारण संक्रमण दर ज्यादा है। जब ज्यादा लोग जांच कराएंगे तो संक्रमण दर कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने वाले कई रोगियों को जांच कराने की सलाह दी जाती है, पर वह बचते हैं। अभी कोरोना के जो संक्रमित मिल रहे हैं उनमें सर्दी-जुकाम और बुखार के अलावा और कई दिक्कत नहीं मिली है।में डाक्टर सर्दी-जुकाम और बुखार के रोगियों को कोरोना की जांच कराने की सलाह नहीं दे रहे हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की वजह से संक्रमितों की संख्या और संक्रमण दर बढ़ रही है।