इंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) अमरकंटक में  01- 02 जून को Y-20 विमर्श का आयोजन

 

“जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी: संवहनीयता को जीवन शैली बनाना”  विषय पर होगा विचार मंथन

 

 

इंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) अमरकंटक में  01 जून और 02 जून 2023 को “जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी: संवहनीयता को जीवन शैली बनाना”  (Climate Change and Disaster Risk Reduction: Making Sustainability a Way of Life) विषय पर  Y-20 कंसल्टेशन का आयोजन किया जा रहा है। यह बात  इंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने अनूपपुर में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्मेलन में सात देशों के 19 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं जो दो दिनों तक विभिन्न समूहों में जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी: संवहनीयता को जीवन शैली बनाना जैसे विषय पर विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में जनजातीय क्षेत्र के 50 स्व सहायता समूह अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। सम्मलेन में  देश भर के 400 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य ध्येय यह है कि युवा भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में पहल करें। 

 

उल्लेखनीय है कि भारत  ने दिसंबर 1, 2020 को एक वर्ष के लिए G20 की अध्यक्षता स्वीकार कर ली, अर्थात 30 नवंबर 2023 तक। उसकी अध्यक्षता की विषय वस्तु उसके “वसुधैव कुटुंबकम” के सांस्कृतिक मूल्य तंत्र पर आधारित है। इसलिए, हमारी विषय वस्तु है: वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर (One Earth, One Family, One Future).

G20 की अध्यक्षता की रूपरेखा के तहत, युवा मामले विभाग यूथ 20 समिट –2023 का आयोजन करेगा। यूथ 20 G20 के आधिकारिक Engagement Groups में से एक है। यूथ 20 (Y20) Engagement Group एक बेहतर कल के लिए और ततसंबंधी कार्यवाही के लिए एजेंडा बनाने हेतु देश के युवाओं से विचार विमर्श करने के लिए भारत भर में वार्ता का आयोजन करेगा। Y20 युवाओं को G20 पर अपने दृष्टिकोण और विचारों को व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। 

आने वाले कुछ महीनों के लिए, यूथ 20 समिट के तहत, पाँच Y20 विषयों पर विचार विमर्श होगा, साथ ही राज्य में फाइनल यूथ 20 समिट के रन अप में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, शहरी स्थानीय निकायों और व्यावसायिक संस्थाओं में विवध चर्चाएं भी होंगी। 

Y20 के पाँच विषय हैं:

1. काम का भविष्य: उद्योग 4.0, नवाचार और 21 सदी के कौशल 

2. जलवायु बदलाव और आपदा जोखिम में कमी: संवहनीयता को जीवन शैली बनाना 

3. शांति निर्माण और सामंजस्य: युद्धहीन सदी का स्वागत 

4. साझा भविष्य: जनतंत्र और शासन में युवा 

5. स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और खेल कूद युवाओं के लिए अजेंडा 

 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) भारत की सर्वाधिक गौरवशाली और विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओं में से एक है जो भारत के जनजातीय समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा के संरक्षण और संपन्निकरण पर ध्यान केंद्रित करती है। यूथ 20 कंसलटेशन को IGNTU, अमरकंटक में “जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी: संवहनीयता को जीवन शैली बनाना” – इस विषय पर 31 मई से 2 जून 2023 तक आयोजित करना निहित किया गया है। “जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी: संवहनीयता को जीवन शैली बनाना” विषय पर मुख्य पैनल चर्चा 1 जून और 2 जून को लक्ष्मण हवानूर ऑडिटोरियम, IGNTU में होगी। 

 

यूथ 20 कंसलटेशन मुक्त वार्ताओं, प्रस्तुतियों और इंटरऐक्टिव सेशन के लिए मंच प्रदान करेगा जहाँ युवा वर्ग की चुनौतियों और उनके विकास के लिए रोड मैप बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 1 जून को, उद्घाटन समारोह में  मुख्य अतिथि श्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री होंगे। श्री अरुण सावजी, संसद सदस्य, श्रीमती मीता राजीवलोचन, सचिव, युवा मामले विभाग, डॉ मुकुल शाह, कुलाधिपति, IGNTU और प्रो एस पी एम त्रिपाठी, कुलपति, IGNTU  अतिथि होंगे। इस विचार विमर्श के दौरान विभिन्न पैनलों में होने वाली चर्चाओं में विषय वस्तु पर अपने विचार प्रकट करने के लिए संवहनीय कृषि, पर्यावरण टेक मार्केट, एग्रो फोरेस्टरी जैसे क्षेत्रों से अनेक विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। इनमें जैसे कु जाना उथोफ, यूनिवर्सिटी ऑफ बैलेफेल्ड, Germany से शोध छात्र; श्री भावप्रिय रंजन, शोर एनर्जी के सह संस्थापक, श्री व्लादिमीर दे सेल्स नूनस,फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ वेल दे साओ फाँसिस (UNIVASF) पेतरोलिना, पनांबुकों, ब्राजील शामिल हैं। सहायक प्रोफेसर जैसे डॉ सी के झा, IIM अहमदाबाद से जलवायु आपदा जोखिम पर विशेषज्ञ, मेन्डेल यूनिवर्सिटी चेक रिपब्लिक से डॉ पवेल केरचेव और अन्य विशेषज्ञ पैनल चर्चा में भाग लेंगे। उनके द्वारा दिए गए विचारों को सुनने का भी यह एक महान अवसर होगा। 

 

2 जून 2023 को होने वाले समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी होंगे। अतिथि के रूप में श्रीमती हिमाद्रि सिंह जी, संसद सदस्य और श्रीमती मीता राजीवलोचन, सचिव, युवा मामले विभाग उपस्थित होंगे। यूथ 20 कंसलटेशन अन्य हितग्राहियों के साथ सहभागिता और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा और युवा वर्ग के विकास में योगदान देगा। सभी हितग्राहियों से अपेक्षा है कि वे इस अवसर का लाभ उठा कर सक्रिय सहभागिता के द्वारा सीखने, नेटवर्क और एक दूसरे के साथ सहयोग करके इस कार्यक्रम को और अधिक अर्थपूर्ण और उत्साहजनक बनाएंगे।