प्रतापगढ़ : मानसून सक्रिय होने पर नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसका प्रभाव सई नदी पर भी पड़ रहा है। सई का जलस्तर बढ़ने से शहर में बेल्हा देवी धाम की सीढ़ियों तक पानी आ गया है। इससे तटीय मोहल्ला में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पिछले तीन-चार दिन से आसपास के जिलों में तेज बारिश हो रही है। इससे सई नदी उफान पर है। इसके अलावा बकुलाही और चमरौरा नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है। शनिवार को सई नदी के जलस्तर में लगभग दो फीट की बढ़ोतरी हुई है। सई का पानी बेल्हा देवी धाम की सीढ़ी तक पहुंच गया है। जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाके बेल्हा घाट, पूरे केशवराय, दहिलामऊ, महुआर के लोगों में दहशत की स्थिति है। यह डर बना हुआ है कि कहीं पिछले सालों की तरह रात में अचानक पानी घरों तक न घुस जाए। एसडीएम सदर शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सई नदी के जलस्तर बढ़ने का मामला संज्ञान में है। इस पर नजर रखने के लिए राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया है।